Zomato Stock Price: फूड डिलीवरी एग्रीगेटर और क्विक कॉमर्स कंपनी जोमैटो के शेयरों में 7 जनवरी को लगभग 5 प्रतिशत तक की गिरावट आई और कीमत 251.60 रुपये के लो तक चली गई। दरअसल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने जोमैटो स्टॉक के लिए अपनी रेटिंग को “बाय” से घटाकर “होल्ड” कर दिया है। साथ ही टारगेट प्राइस को भी 335 रुपये से घटाकर 275 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह नया प्राइस बीएसई पर शेयर के 6 जनवरी को बंद भाव से लगभग 4 प्रतिशत ज्यादा है। जेफरीज की ओर से आए इस नए अपडेट से जोमैटो के शेयरों में बिकवाली का दबाव है।
ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है कि क्विक कॉमर्स स्पेस में बढ़ती प्रतिस्पर्धा कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी के लिए चिंता का विषय है। जोमैटो के ब्लिंकइट के अलावा स्विगी की इंस्टामार्ट, जेप्टो, एमेजॉन और अन्य कंपनियां भी क्विक कॉमर्स में अपनी जगह बनाने के लिए रेस में हैं।
2025 में कंसोलिडेशन देख सकता है Zomato स्टॉक
जेफरीज के अनुसार, 2024 में जोमैटो स्टॉक के मूल्य में दोगुने से अधिक की वृद्धि के बाद 2025 में इसके शेयरों में कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है। स्ट्रॉन्ग एग्जीक्यूशन और अवसर के मामले में स्टॉक की वैल्यूएशन बेहद ज्यादा महंगी नहीं है। हालांकि, क्विक कॉमर्स स्पेस में बढ़ती प्रतिस्पर्धा चिंता पैदा कर रही है। जेफरीज के नोट के अनुसार, इस स्पेस में मौजूदा कंपनियों की ओर से आक्रामक कदम और नई कंपनियों की एंट्री से सबसे ज्यादा संभावना हायर डिस्काउंटिंग की है। यह मीडियम टर्म की प्रॉफिटेबिलिटी के लिए खतरा पैदा कर सकती है।
जेफरीज ने जोमैटो के लिए वित्त वर्ष 2026 के EBITDA अनुमान में 12% और वित्त वर्ष 2025 के अनुमान में 15% की कटौती की है। वित्त वर्ष 2026 के लिए प्रॉफिटेबिलिटी अनुमान में 17% और वित्त वर्ष 2027 के लिए 18% की कटौती की गई है। जेफरीज ने जोमैटो की प्रति शेयर आय (EPS) अनुमान में भी वित्त वर्ष 2026 के लिए 20% और वित्त वर्ष 2027 के लिए 21% की कटौती की है।
एक साल में 90 प्रतिशत चढ़ा शेयर
बीएसई के मुताबिक, जोमैटो का शेयर एक साल में लगभग 90 प्रतिशत चढ़ा है। एक सप्ताह में यह 9 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी का मार्केट कैप 2.44 लाख करोड़ रुपये है। शेयर ने 5 दिसंबर 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 304.50 रुपये क्रिएट किया था।
Disclaimer: दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।