Shark Tank 4: शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे, अब उनका यह इंतजार खत्म हो गया है। शार्क टैंक इंडिया अपने चौथे सीजन के साथ धमाकेदार वापसी की है। यह शो 6 जनवरी से शुरू हुआ है, जो इस बार पूरी तरह से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही लॉन्च हुआ है। इस बार शो में पुराने और नए जजों का एक नया पैनल देखने को मिल रहा है।
शार्क टैंक इंडिया के इस सीजन को स्टैंड-अप कॉमेडियन आशीष सोलंकी और सोशल मीडिया सेंसेशन साहिबा बाली होस्ट करने वाले हैं।
कहां पर देख सकते हैं आप यह शो
शार्क टैंक इंडिया अब केवल Sony LIV पर स्ट्रीम किया गया है। जो पहली बार पूरी तरह से एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च हो रहा है। 6 जनवरी से शुरू हुए इस शो के एपिसोड सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे प्रसारित किए जाएंगे। आप इसको Sony LIV ऐप या फिर वेबसाइट पर आसानी से देख सकते हैं। अगर आप बिजनेस आइडियाज में पसंद है तो आपको यह शो जरूर देखना चाहिए।
कौन से नए जज होंगे शामिल
इस सीजन में जजों के पैनल में कई नए और पुराने चेहरे देखने को मिलेंगे। नए जजों में Snapdeal और Titan Capital के को-फाउंडर कुणाल बहल और Veeba Consumer Products के फाउंडर विराज बहल शामिल हैं। इनके अलावा, शो में रितेश अग्रवाल (OYO रूम्स), विनीता सिंह (शुगर कॉस्मेटिक्स), पीयूष बंसल (लेंसकार्ट), नमिता थापर (एमक्योर फार्मा), अमन गुप्ता (बोट), अजहर इकबाल (इनशॉर्ट्स), वरुण दुआ (एसीकेओ) और अनुपम मित्तल (शादी डॉट कॉम) शामिल हैं।
हर सीजन की तरह इस सीजन में भी’शार्क टैंक इंडिया’ से दर्शकों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा। अगर आप बिजनेस की दुनिया में सफलता हासिल करना चाहते हैं या अमीर बनने का सपना देख रहे हैं, तो यह शो आपको बेहतरीन और इनोवेटिव बिजनेस आइडियाज से प्रेरित कर सकता है।