Share Markets News: घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार (7 जनवरी) को ग्लोबल बाजारों से थोड़े बेहतर संकेत हैं. कल सोमवार को भारी बिकवाली के बाद बाजार को आज थोड़ी स्थिरता की उम्मीद होगी. वैसे, कल की भारी गिरावट के सामने FIIs ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 4500 करोड़ रुपए से भी कम बेचा था, तो घरेलू फंड्स ने की 5750 करोड़ की बड़ी खरीदारी आई थी. हालांकि प्री-ओपनिंग में मिले-जुले संकेत मिल रहे थे. गिफ्ट निफ्टी 87 अंक की बढ़त के साथ 23,808 के आसपास चल रहा था.
कल बाजार में देश में HMPV वायरस के मामले मिलने के बाद पैनिक सेलिंग देखी गई थी. देश में अब तक इसके 6 मामले मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि HMPV कोई नया वायरस नहीं है और हालात पर सरकार की कड़ी नजर है.
ग्लोबल बाजारों से अपडेट
अमेरिकी बाजारों की मिली-जुली चाल है. नैस्डैक 250 अंक उछलकर लगातार दूसरे दिन मजबूत था, तो उठापटक के बीच डाओ दिन की ऊंचाई से 400 अंक गंवाकर 25 अंक नीचे बंद हुआ था. सुबह डाओ फ्यूचर्स सपाट था. निक्केई करीब 700 अंक उछला था. कच्चा तेल लगातार 5 दिन चढ़ने के बाद हल्की नरमी के साथ 76 डॉलर के ऊपर कायम है. सोना 2650 डॉलर के नीचे सुस्त तो चांदी एक परसेंट चढ़ी है. घरेलू बाजार में सोना 100 रुपए गिरकर 77200 के नीचे तो चांदी 1300 रुपए उछलकर 90,600 के पास बंद हुई.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
-
- HMPV नया वायरस नहीं, नए मामले नहीं: केंद्र
-
- नैस्डैक 246 अंक उछला, डाओ 25 अंक गिरा
-
- कच्चे तेल की तेजी पर ब्रेक, $76 के पास सपाट
-
- घरेलू फंड्स की बड़ी खरीदारी, FIIs की छोटी बिकवाली