Share India Securities Share: फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोवाइड करने वाली कंपनी शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं। आनंद राठी इनवेस्टमेंट सर्विसेज ने 2 जनवरी 2025 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। कंपनी के शेयरों में आज 6 जनवरी को 0.47 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 298.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 6,457.19 करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 407.99 रुपये और 52-वीक लो 261 रुपये है।
कितना है टारगेट प्राइस?
शेयर इंडिया सिक्योरिटीज का शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 27 फीसदी नीचे है। ब्रोकिंग फर्म आनंद राठी ने इस शेयर को “पिक ऑफ द मंथ” बताते हुए Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 340 रुपये तय किया है। इसका मतलब है कि आज के क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 14 फीसदी की तेजी की संभावना है। आनंद राठी के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट के ने ट्रेडर्स को 278 के स्टॉप लॉस के साथ 300-295 की रेंज में शेयर खरीदने की सलाह दी है।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
शेयर इंडिया सिक्योरिटीज के शेयरों ने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन फ्लैट रहा है। हालांकि, पिछले 5 सालों में यह स्टॉक करीब 1838 फीसदी चढ़ा है। जनवरी 2020 में इसके एक शेयर की कीमत महज 15.42 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 298.10 रुपये हो गई है। इसका मतलब है कि निवेशकों का पैसा इस अवधि में 19 गुना से अधिक बढ़ा है।
डिस्क्लेमर: दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।