Paras Defence Order: स्मॉल कैप एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी के शेयर में बुधवार को तूफानी तेजी देखी गई है. इसका कारण कंपनी को दो लाइट मशीन गन (LMG) मैन्युफैक्चरिंग का लाइफटाइम लाइसेंस मिला है. पारस डिफेंस को यह लाइसेंस आर्म्स एक्ट, 1959 के तहत दिया गया है. कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है. पारस डिफेंस के शेयर में मंगलवार के कारोबार सत्र में 10 फीसदी की बढ़त के साथ अपर सर्किट लगा है.
MK46 और MK-48 लाइट मशीन गन के लिए मिला लाइफटाइम लाइसेंस
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इटरनल ट्रेड (DPIIT) से MK46 and MK-48 Belt-fed Light Machine Gun (LMG) मैन्युफैक्चरिंग का लाइफटाइम लाइसेंस मिला है. कंपनी को हर साल इन हथियारों की 6000 यूनिट बनाने की अनुमति दी गई है. आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत डिफेंस सेक्टर में आजकल अपने देश में बने हथियारों और उपकरणों पर जोर दिया जा रहा है.
इजरायल, सिंगापुर, अमेरिकी कंपनी से मिले एक्सपोर्ट ऑर्डर
वित्त वर्ष 2025 में डिफेन्स इंजीनियरिंग कारोबार का अच्छा प्रदर्शन रहा है. पारस डिफेंस का 30 सितंबर 2024 तक ऑर्डरबुक 850 करोड़ रुपए का है. कंपनी को ज्यादातर सरकारी संस्थानों से लगातार आर्डर मिलते हैं. इजराइल, सिंगापुर और अमेरिका स्थित कंपनियों को भी एक्सपोर्ट करती है. नवंबर- दिसंबर महीनो में कंपनी को रक्षा मंत्रालय से भी दो महत्वपूर्ण ऑर्डर्स मिले हैं. वित्त वर्ष की पहली छमाही में इंटरेस्ट कवरेज रेश्यो भी बढ़कर 11.5x हुआ है.
शेयर में लगा अपर सर्किट, सालभर में दिया 38.75 फीसदी रिटर्न
मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान पारस डिफेंस का शेयर BSE पर 10 फीसदी या 96.95 अंकों की तेजी के साथ 1066.50 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर भी कंपनी का शेयर 10 फीसदी या 96.90 अंकों की बढ़त के साथ 1,066.10 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,592.70 रुपए और 52 वीक लो 610 रुपए है. पिछले छह महीने में 26.90% तक टूट चुका है. पिछले एक साल में शेयर ने 38.75% रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 4.29 हजार करोड़ रुपए है.