Stocks to Buy in 2025: घरेलू शेयर बाजारों में हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन में बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार (7 जनवरी) को रिकवरी देखने को मिली। प्रमुख बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी50 सोमवार (6 जनवरी) को चौतरफा बिकवाली की वजह से 1.5% से ज्यादा गिर गए। बाजार में इस गिरावट की बड़ी वजह ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) को लेकर निवेशकों के मन में डर था। विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली ने भी बाजार को परेशान किया है। विदेशी निवेशकों ने जनवरी 2025 के पहले तीन ट्रेडिंग सेशन में 4285 करोड़ रुपये निकाले लिए है।
बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि घरेलू मोर्चे पर मार्केट की नजर आगामी केंद्रीय बजट 2025 और ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं पर टिकी हुई है। ब्रोकरेज ने कहा कि 2025 में आरबीआई की तरफ ब्याज दरों में दो बार कटौती की उम्मीद है। हालांकि, यह महंगाई और इकनॉमिक ग्रोथ के रुख पर भी निर्भर करेगा।
ब्रोकरेज ने कहा कि नियर टर्म में कुछ निवेश चीन की तरफ भी जा सकता है। मगर हमें भारतीय इक्विटी बाजार की लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी में पूरा भरोसा है। ऐसे में निवेशकों को साल 2025 में अंडर वैल्यू और अच्छी क्वालिटी वाले स्टॉक चुनने पर फोकस करना चाहिए।
2025 में 26100 तक जा सकता है निफ्टी
ब्रोकरेज ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ग्रोथ के सबसे अच्छे स्थान पर खड़े होने के साथ अस्थिर वैश्विक अर्थव्यवस्था की बीच स्थिर बनी हुई है। कैपिटल एक्सपेंडिचर में वृद्धि से बैंकों को क्रेडिट ग्रोथ में सुधार करने में मदद मिली है। इससे बाजार अगले दो-तीन साल में आराम डबल डिजिट में रिटर्न दे सकता है। हालांकि, वर्तमान वैल्यूएशन में विस्तार की सीमित गुंजाइश के साथ कंपनियों के तिमाही नतीजे आगे चलकर बाजार का रिटर्न तय करने में बड़ी भूमिका निभाना वाला कारण होगा।
ब्रोकरज ने गठबंधन सरकार में स्थिरता, अन्य इमर्जिंग मार्केटस की तुलना में घरेलू जीडीपी में तेज ग्रोथ, अच्छा मानसून, स्थिर तेल की कीमतें और अगले एक वर्ष में ब्याज दरों में एक बार कटौती का अनुमान जताया है। वहीं, बेस केस में निफ्टी के दिसंबर, 2025 तक 26,100 पर पहुंचने की उम्मीद जताई है।
बुल केस में निफ़्टी के 28,700 और बेयरिश में 23,500 रहने का अनुमान
ब्रोकरेज फर्म ने शेयर बाजार में बुलिश ट्रेंड के मामले में निफ्टी (Nifty50) के साल 2025 के अन्य तक 28,700 पर पहुंचने की संभावना जताई है। ब्रोकरेज ने कहा कि हमारा बुलिश केस का ट्रेंड गोल्डीलॉक्स ऑउटलॉक पर आधारित है।
एक्सिस सिक्योरिटीज के अनुसार, मार्केट में बियरीश ट्रेंड के मामले में निफ्टी साल 2025 के अंत तक 23,500 के आस पास रह सकता है। ब्रोकरेज ने कहा हम मानते हैं कि ट्रम्प सरकार में नीतिगत बदलाव की संभावना के कारण बाजार एवरेज से अधिक वैल्यूएशन पर कारोबार करेगा। इसके अलावा महंगाई बाजार के लिए चुनौतियां पैदा कर सकती है। वैश्विक बाजारों ने ब्याज दरों का इतना स्तर पहले कभी नहीं देखा है। ऐसे में गलत होने की संभावना काफी बढ़ गई है।