Union Bank of India Stock Price: सरकारी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 6 जनवरी को 7 प्रतिशत तक की गिरावट आई और कीमत बीएसई पर 114.80 रुपये के लो तक चली गई। बैंक ने हाल ही में दिसंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी किए गए थे, जो अब तक अन्य बैंकों की ओर से जारी बिजनेस अपडेट की तुलना में सबसे कमजोर रहे। तिमाही के दौरान यूनियन बैंक की जमा राशि में साल-दर-साल आधार पर 3.8% की वृद्धि हुई, लेकिन सितंबर तिमाही की तुलना में इसमें 2% की गिरावट आई।
तिमाही के दौरान एडवांस में ग्रोथ भी पिछले साल की तुलना में 5.9% बढ़कर 9.49 लाख करोड़ रुपये हो गई। तिमाही आधार पर यह 2.2 प्रतिशत बढ़े। यूनियन बैंक का कुल कारोबार (ग्लोबल) तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 0.24 प्रतिशत गिरा, लेकिन साल-दर-साल आधार पर 4.7 प्रतिशत बढ़कर 21.65 लाख करोड़ रुपये हो गया।
ग्लोबली कुल जमा राशि का आंकड़ा
कुल जमा राशि (ग्लोबल) तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 2.04 प्रतिशत कम रही और सालाना आधार पर 3.76 प्रतिशत बढ़कर 12.16 लाख करोड़ रुपये हो गई। दिसंबर तिमाही में बैंक के ग्लोबल ग्रॉस एडवांसेज तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 2.18 प्रतिशत बढ़कर 9.49 लाख करोड़ रुपये हो गए। वहीं साल-दर-साल आधार पर इनमें 5.93 प्रतिशत का इजाफा दिखा।
घरेलू CASA डिपॉजिट्स तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 0.23 प्रतिशत और साल-दर-साल आधार पर 0.44 प्रतिशत घटकर 3.95 लाख करोड़ रुपये हो गए। डॉमेस्टिक एडवांसेज तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 2.06 प्रतिशत और साल-दर-साल आधार पर 5.33 प्रतिशत बढ़कर 9.13 लाख करोड़ रुपये हो गए।
Union Bank of India शेयर 6 महीनों में 14 प्रतिशत टूटा
शेयर पिछले 6 महीनों में 14 प्रतिशत कमजोर हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 88,500 करोड़ रुपये के लेवल पर है। शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 172.45 रुपये 3 जून 2024 को और 52 सप्ताह का निचला स्तर 106.55 रुपये 25 अक्टूबर 2024 को देखा था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।