सरकारी बैंकों में आज तेज गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी PSU Bank Index करीब 4 फीसदी नीचे बंद हुआ। सरकारी बैंक क्यों टूट रहे हैं इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि सभी सरकारी बैंकों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। सरकारी बैंकों को कमजोर तिमाही अपडेट और डिपॉजिट में कमी का डर सता रहा है। तीसरी तिमाही में डिपॉजिट के मुकाबले लोन ग्रोथ अच्छी रही है। वहीं, सरकारी बैंकों की डिपॉजिट ग्रोथ अनुमान से कम है। इसी के चलते आज सरकारी बैंकों की जोरदार पिटाई हुई है।
UNION BANK के तीसरी तिमाही के अपडेट पर नजर डालें तो बैंक के कुल बिजनेस (ग्लोबल) में तीमाही आधार पर 0.24 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि सालाना आधार पर ये 4.7 फीसदी की बढ़त के साथ 21.65 लाख करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, इस अवधि में बैंक की कुल डिपॉजिट में (ग्लोबल) तिमाही आधार पर 2.04 फीसदी की कमी आई है। जबकि सालाना आधार पर ये 3.76 फीसदी की बढ़त के साथ 12.16 लाख करोड़ रुपए पर रहा है। इस अवधि में बैंक के ग्लोबल ग्रॉस एडवांसेज में तिमाही आधार पर 2.18 फीसदी की बढ़त आई है। जबकि सालाना आधार पर ये 5.93 फीसदी की बढ़त के साथ 9.49 6 लाख करोड़ रुपए पर रहा है। इसी तरह बैंक की कासा डिपॉजिट (CASA Deposits) में तिमाही आधार पर 0.23 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि सालाना आधार पर ये 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 3.95 लाख करोड़ रुपए पर रहा है।
बैंक ऑफ बड़ौदा की बात करें तो तीसरी तिमाही में बैंक की कुल डिपॉजिट सालान आधार पर 9.23 फीसदी की बढ़त के साथ 11.66 लाख करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, इसके एडवांसेज सालान आधार पर 11.76 फीसदी की बढ़त के साथ 9.63 लाख करोड़ रुपए पर रहे हैं।
UCO BANK के तीसरी तिमाही अपडेट पर नजर डालें तो इस अवधि में बैंक की कुल डिपॉजिट में तिमाही आधार पर 9.37 फीसदी की बढ़त है। जबकि सालाना आधार पर ये 1.45 फीसदी की बढ़त के साथ 2.80 लाख करोड़ रुपए पर रहा है। इस अवधि में बैंक के ग्रॉस एडवांसेज में तिमाही आधार पर 16.2 फीसदी की बढ़त आई है। जबकि सालाना आधार पर ये 5.05 फीसदी की बढ़त के साथ 2.08 लाख करोड़ रुपए पर रहा है।
IDBI BANK के तीसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट की बात करें तो तो बैंक का कुल बिजनेस सालाना आधार पर 13 फीसदी की बढ़त के साथ 4.89 लाख करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि कुल डिपॉजिट सालाना आधार पर 9 फीसदी की बढ़त के साथ 2.82 लाख करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, इसका CASA डिपॉजिट सालाना आधार पर 2 फीसदी की बढ़त के साथ 1.31 लाख करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि, नेट एडवांसेज सालाना आधार पर 18 फीसदी की बढ़त के साथ 2.07 लाख करोड़ रुपए पर रहा है।