India

NHAI ने वक्त से पहले चुकाया ₹56000 करोड़ का कर्ज, ₹1200 करोड़ का ब्याज बचाया

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 56,000 करोड़ रुपये के कर्ज का वक्त से पहले भुगतान किया है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे NHAI को लगभग 1,200 करोड़ रुपये की ब्याज लागत बचाने में मदद मिली है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारी का कहना है कि चालू वित्त वर्ष की शुरुआत में NHAI का कुल कर्ज 3.35 लाख करोड़ रुपये था। यह तीसरी तिमाही यानि अक्टूबर-दिसंबर 2024 के अंत में करीब 2.76 लाख करोड़ रुपये रह गया।

उन्होंने कहा कि इनविट मॉनेटाइजेशन प्रोसीड्स से लगभग 15,700 करोड़ रुपये का वक्त से पहले भुगतान किया गया है, जबकि नेशनल स्मॉल सेविंग फंड को 30,000 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक को 10,000 करोड़ रुपये के कर्ज का समय से पहले भुगतान किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सफलतापूर्वक अपनी कर्ज देनदारी कम कर रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले साल बजट में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए NHAI को एलोकेशन 1.68 लाख करोड़ रुपये पर बरकरार रखा था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
 
₹23,707.90  0.00%  
 
₹50,202.15  0.00%  
 
₹78,199.11  0.00%  
 
₹1,240.85  0.00%  
 
₹1,713.40  0.00%  
 
₹1,497.45  0.00%  
 
₹793.25  0.00%  
 
₹778.75  0.00%  
 
₹7,353.95  0.00%  
 
₹1,590.85  0.00%  
 
₹294.05  0.00%  
 
₹1,279.25  0.00%  
 
₹133.38  0.00%  
 
₹584.50  0.00%