Karur Vysya Bank Share: करूर वैश्य बैंक (KVB) के शेयरों में ब्रोकरेज फर्म ने गिरावट की आशंका जताई है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने 06 जनवरी 2025 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में इस शेयर को Reduce रेटिंग दी है। इस खबर के बीच कंपनी के शेयरों में आज 2.31 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 217.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 17,423 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 246.15 रुपये और 52-वीक लो 159.45 रुपये है।
Karur Vysya Bank का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म ने करूर वैश्य बैंक के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस 201 रुपये तय किया है। आज के क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 8 फीसदी की गिरावट की संभावना है। वित्त वर्ष 2021-24 में बैंक के नेट लोन और एडवांस में 12.4% CAGR की ग्रोथ देखी गई। हमारा अनुमान है कि लोन ग्रोथ रेट चरम पर है और उम्मीद है कि यह वित्त वर्ष 2025-2027E में 11.5% CAGR पर होगी। KVB ने वित्त वर्ष 2021-24 के लिए 10.8% CAGR की डिपॉजिट ग्रोथ दर्ज की है।
Karur Vysya Bank पर ब्रोकरेज की राय
हालांकि, CASA रेश्यो लगातार FY22 में 35 फीसदी से घटकर FY24 में 30 फीसदी हो गया है। ब्रोकरेज ने कहा, “हमें उम्मीद है कि FY25-27E के लिए CASA रेश्यो 30% पर स्टेबल हो जाएगा और डिपॉजिट ग्रोथ FY25-27E के लिए 11.6% CAGR तक बढ़ जाएगी। GNPA/NNPA FY21 में 7.9%/3.4% से घटकर 1.1%/0.3% हो गया है।”
ब्रोकरेज ने कहा, “MSME सेगमेंट में पोर्टफोलियो एट रिस्क (PAR) 31-180 और PAR 181-360 में ग्रोथ यह दिखाता है कि NPA रेश्यो अपने निचले स्तर पर पहुंच गया है, जिससे और अधिक चूक की उम्मीद है।”
ब्रोकरेज ने कहा, “हमारा मानना है कि बैंक की लोन ग्रोथ रेट और रिटर्न मीट्रिक पीक पर हैं। वर्तमान में स्टॉक 1.3x के 1-ईयर फॉरवर्ड P/Bk पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके लॉन्ग टर्म एवरेज 1x की तुलना में इसके ऑल टाइम हाई के करीब है, हम स्टॉक में आगे इंप्रुवमेंट की उम्मीद नहीं करते हैं। इसलिए, हम 201 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक का वैल्यूएशन 1.1x BVPS FY27E पर करते हुए REDUCE रेटिंग के साथ कवरेज शुरू करते हैं।”
करूर वैश्य बैंक का हेडक्वार्टर तमिलनाडु में है और इसके पास पूरे भारत में 841 ब्रांच हैं। इसका कुल बिजनेस वैल्यू ₹176,138 करोड़ है। KVB रिटेल और कॉर्पोरेट बैंकिंग के साथ-साथ ट्रेजरी ऑपरेशन के बिजनेस में है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।