Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज करीब 8 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, SBI कार्ड्स,गोदरेज कंज्मूयर, HDFC बैंक, बंधन बैंक, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक और बजाज फाइनेंस जैसे दिग्गज स्टॉक शामिल है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं-
1. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 2,170 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि COO और CTO के इस्तीफे के कारण टॉप मैनेजमेंट में हालिया उथल-पुथल को लेकर चिंता बढ़ी है। अभी यह देखा जाना बाकी है क्या इस उथल-पुथल से मीडियम टर्म ग्रोथ पर असर पड़ता है। बैंक ने FY24-27 के लिए 16% लोन ग्रोथ और 15% डिपॉजिट ग्रोथ की उम्मीद जताई गई है।
2. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank)
नोमुरा ने इस शेयर को न्यूट्रल रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 670 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि तीसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट ने CASA और डिपॉजिट ग्रोथ में कमजोरी को फिर से बताया है। तिमाही आधार पर डिपॉजिट ग्रोथ केवल 2.3% रही, लेकिन लोन ग्रोथ स्थिर बनी रही।
3. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL)
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर को आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसके लिए 1650 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने का मानना है कि 2024 में कमजोर प्रदर्शन के बाद स्टॉक का मूल्यांकन अब आकर्षक हो गया है। उसने Jio के IPO और न्यू एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लॉन्च के जरिए 2025 में मजबूत ग्रोथ की संभावना जताई है।
4. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
नोमुरा ने इस शेयर को न्यूट्रल की रेटिंग दी है और इसके लिए 1780 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि तीसरी तिमाही के अपडेट में धीमी लोन ग्रोथ और CASA में कमजोरी दिखाई, हालांकि टर्म डिपॉजिट्स के जरिए डिपॉजिट ग्रोथ मजबूत रही।
वहीं, ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने HDFC बैंक के लिए “खरीदें” की सलाह की है और इसके लिए 2,120 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। उसका मानना है कि रिटेल लोन और डिपॉजिट ग्रोथ सकारात्मक हैं, लेकिन NIM पर नजर रखना जरूरी है।
5. बंधन बैंक (Bandhan Bank)
जेफरीज ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 210 रुपये का टारगेट तय किया है। ब्रोकेरज का कहना है कि कंपनी के लोन ग्रोथ में गिरावट देखी गई, लेकिन Jefferies को उम्मीद है कि MFI मार्केट में सुधार से कंपनी को री-वैल्यूऐशन का लाभ मिलेगा।
6. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)
BofA ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 8800 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है। ब्रोकेरज का कहना है कि Q3 में AUM ग्रोथ पॉजिटिव रही, और FY25-26 में क्रेडिट लागत स्थिर रहने की संभावना जताई गई है।
वहीं JPMorgan ने बजाज फाइनेंस के शेयर को “ओवरवेट” की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 7,300 रुपये तय किया है। उन्होंने Q3 में मजबूत न्यू लोन बुकिंग और ग्राहक जोड़ने की प्रक्रिया में तेजी पर जोर दिया है।
7. एसबीआई कार्ड (SBI Card)
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा और नुवामा इंस्टीट्यूशनल दोनों ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। नोमुरा ने इसका टारगेट प्राइस 625 रुपये से बढ़ाकर 825 रुपये कर दिया है। वहीं नुवामा ने इसका टारगेट प्राइस 620 रुपये से बढ़ाकर 650 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। दोनों ब्रोकरेज हाउसों ने क्रेडिट लागत में सुधार और RBI की संभावित दर कटौती के चलते पॉजिटिव असर की उम्मीद जताई है।
8. गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer)
ब्रोकरेज फर्म गोदरेज कंज्यूमर ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए इसका टारगेट प्राइस 1,370 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q3 के बाद से पाम ऑयल की कीमतों और मौसमी प्रभावों से राहत की संभावना जताई है। कंपनी FY26 तक FMCG सेक्टर में सबसे तेजी से बढ़ने की उम्मीद कर रही है।
डिस्क्लेमरः स्टॉक मार्केट news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। स्टॉक मार्केट news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।