Dealing Room Check: – बाजार में सरकारी बैंकों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी PSU BANK INDEX करीब 4% फिसला। UNION BANK का शेयर 8% से ज्यादा फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना। इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा, PNB और केनरा बैंक भी 4 से 5% गिर गये। इसके अलावा सरकारी कंपनियों, मेटल और रियल्टी इंडेक्स भी 3% से ज्यादा नीचे फिसल गये। होटल कारोबार के डीमर्जर की स्पेशल प्राइस डिस्कवरी के बाद ITC में तेज गिरावट नजर आई। शेयर 7% से ज्यादा गिर गया। इधर डीलर्स ने आज एंजेल वन (ANGEL ONE) और नालको (NALCO) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने ब्रोकरेज कंपनी के शेयर में बिकवाली करवाई है। डीलर्स ने एंजेल वन (ANGEL ONE) के शेयर में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में लॉन्ग कटे हैं और इसका OI 10% घटा है। डीलर्स ने स्टॉक में STBT यानी कि आज बेचने और कल खरीदनेकी सलाह दी है। डीलर्स ने स्टॉक के लिए 2700-2725 रुपये तक के लक्ष्य दिये हैं।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज मेटल सेक्टर के शेयर में बेयरिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने नालको (NALCO) के शेयर में बिकवाली करने की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक घरेलू फंड्स की शेयर में बिकवाली देखने को मिली है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर 195-198 रुपये के लक्ष्य की उम्मीद जताई है। डीलर्स ने स्टॉक में STBT यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)