पानीपुरी या गोलगप्पे का नाम सुनते ही आमतौर पर बहुत से लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। फुटपाथ से लेकर हाईफाई मॉल तक में पानीपुरी की खूब बिक्री होती है। हर किसी को गोलगप्पे खाना पसंद होता है। लेकिन क्या आप ने कभी अंदाजा लगाया है कि पानीपुरी बेचने वाले आखिर कितनी कमाई करते हैं? वैसे तो लोग रेहड़ी और ठेले वालों की कमाई को लाखों में नहीं आंकते हैं, लेकिन एक गोलगप्पे वाले की कमाई ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। गोलगप्पे वाले एक साल में 40 लाख रुपये की कमाई है। यह उसको ऑनलाइन पेमेंट मिला है।
दरअसल, जीएसटी के नियमों के मुताबिक, सालाना 40 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई करने वले बिजनेसमैन को रजिस्ट्रेशन कराना होता है। इसके साथ ही टैक्स के नियमों का पालन करना होता है। पानीपुरी विक्रेता को तमिलनाडु माल और सेवा कर अधिनियम और केंद्रीय जीएसटी अधिनियम की धारा 70 के तहत समन जारी किया गया है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है नोटिस
पानीपुरी विक्रेता ने साल 2023-24 में 40 लाख रुपये कि बिक्री है। यह बिक्री ऑनलाइन (UPI) के जरिए हुई है। 40 लाख देखते ही जीएसटी विभाग की नजर पड़ गई। इसके बाद नोटिस जारी कर दिया है। यह नोटिस की स्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इस नोटिस में पानीपुरी विक्रेता को व्यक्तिगत रूप से कमाई का ब्योरा देने के लिए कहा गया है। इसमें उसे सारे दस्तावेज पेश करना होगा। सोशल मीडिया पर यह नोटिस चर्चा का विषय बन गया है और अब यह नोटिस देखकर कॉर्पोरेट नौकरी वाले अपनी गरीबी का रोना रो रहे हैं। जब इस बारे में गहराई से पता किया गया तो इस नोटिस का सच कुछ और ही निकला।
Pani puri wala makes 40L per year and gets an income tax notice pic.twitter.com/yotdWohZG6
— Jagdish Chaturvedi (@DrJagdishChatur) January 2, 2025
वायरल नोटिस में थी गड़बड़ी
जब इस वायरल पोस्ट की पड़ताल की गई तो मामला कुछ और ही पाया गया। जीएसटी से पता चला कि नोटिस सही है, लेकिन इस पर दिया गया पता बदल दिया गया था। इस वजह से ये पूरा मामला ही फर्जी पाया गया। दरअसल, फैक्ट चेक में पता चला कि ये नोटिस कन्याकुमारी के एक होटल संचालक को दिया गया था। लेकिन किसी ने इस नोटिस में पता बदलकर हाथ से पानीपुरी वाले का लिख दिया। इसमें स्पष्ट देखा जा सकता है।