Standard Glass Lining Technology IPO: फार्मास्युटिकल और केमिकल सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाने वाली स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का पब्लिक इश्यू 6 जनवरी को खुल रहा है। इसमें 8 जनवरी तक पैसे लगाए जा सकेंगे। कंपनी अपने IPO से 410.05 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। IPO से पहले 3 जनवरी को कंपनी ने एंकर बुक के जरिए 9 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 123.01 करोड़ रुपये जुटाए।
इश्यू में 210 करोड़ रुपये के 1.50 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी होंगे, साथ ही 200.05 करोड़ रुपये के 1.43 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी IPO के लिए प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 107 शेयर है। IPO की क्लोजिंग के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 9 जनवरी को फाइनल होगा और लिस्टिंग NSE, BSE पर 13 जनवरी को होगी।
क्या कह रहा है ग्रे मार्केट
ग्रे मार्केट में Standard Glass Lining के शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 140 रुपये से 97 रुपये या 69.29% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। शेयर की लिस्टिंग 237 रुपये के भाव पर हो सकती है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं। IIFL Securities और Motilal Oswal Investment Advisors इस IPO के लिए मर्चेंट बैंकर हैं।
IPO का कितना हिस्सा रिजर्व
Standard Glass Lining Technology के प्रमोटर नागेश्वर राव कंडुला, कंडुला कृष्णा वेनी, कंडुला रामकृष्ण, वेंकट मोहन राव कतरागड्डा, कुदरवल्ली पुन्ना राव और मेसर्स एस2 इंजीनियरिंग सर्विसेज हैं। IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।
Standard Glass Lining Technology की वित्तीय सेहत
वित्त वर्ष 2022 में इसे 25.15 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 53.42 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 60.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 50 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 549.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2024 में इसे 36.27 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 312.1 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।