NTPC Green Energy: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में सोमवार, 6 जनवरी को एक नई ऊर्जा देखने को मिल सकती है। इसकी वजह है, कंपनी की सहायक इकाई एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड का शानदार प्रदर्शन।
एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी ने 3 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा आयोजित ई-रिवर्स नीलामी में बाजी मारते हुए 1000 मेगावाट का सोलर पावर कॉन्ट्रैक्ट जीत लिया है।
इस नीलामी का उद्देश्य था देश में 2000 मेगावाट इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम (ISTS) से जुड़े सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के लिए डेवलपर्स का चयन करना। एनटीपीसी के इस कदम से न सिर्फ कंपनी की साख बढ़ेगी, बल्कि ग्रीन एनर्जी सेक्टर में उसकी पकड़ और मजबूत होगी।
NTPC रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने ₹2.56 प्रति यूनिट के टैरिफ पर 1000 मेगावाट की क्षमता हासिल कर ली है। अब कंपनी को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) से लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) का इंतजार है।
गुजरात में शुरू हुआ सोलर प्रोजेक्ट का पहला चरण
हाल ही में NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने गुजरात में 200 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट के पहले चरण के कमर्शियल तौर पर शुरू होने का ऐलान किया। कंपनी ने 27 दिसंबर को बताया कि सादला में स्थित सोलर PV प्रोजेक्ट का यह पहला चरण अब काम करना शुरू कर चुका है।
NTPC की ये उपलब्धियां रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में कंपनी की मजबूत स्थिति को दर्शाती हैं।
एनटीपीसी ग्रुप ने सोलर एनर्जी की दुनिया में एक और बड़ा कदम बढ़ाया है। कंपनी ने गुजरात में अपनी 200 मेगावाट की सोलर प्रोजेक्ट का पहला चरण सफलतापूर्वक शुरू कर दिया है। इस चरण में 37.5 मेगावाट सौर ऊर्जा का व्यावसायिक उत्पादन शुरू हो चुका है।
गुजरात एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (GEDA) से 26 दिसंबर 2024 को प्रमाणपत्र मिलने के बाद यह परियोजना 21 दिसंबर 2024 से प्रभावी हो गई। यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने GUVNL/500 MW/Solar (Phase XI) टेंडर के तहत हासिल किया था
इस उपलब्धि के साथ, एनटीपीसी ग्रुप की कुल स्थापित और व्यावसायिक क्षमता अब 76,598.18 मेगावाट के नए मुकाम पर पहुंच गई है।
शेयर बाजार में भी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की चमक देखने को मिली। शुक्रवार, 3 जनवरी 2025 को कंपनी के शेयर एनएसई पर 0.12% की बढ़त के साथ 128.10 रुपये पर बंद हुए।
गुजरात में सौर ऊर्जा के इस नए अध्याय से साफ है कि एनटीपीसी ग्रुप अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में अपने कदम और भी मजबूत कर रहा है।