हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) एक नया इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर विकसित करने के लिए टीवीएस मोटर के साथ बातचीत कर रही है। ऑटोकार प्रोफेशनल की एक रिपोर्ट के अनुसार, व्हीकल की मैन्युफैक्चरिंग को टीवीएस संभालेगी, जबकि हुंडई इसकी डिजाइन और इंजीनियरिंग को देखेगी। यह कोलैबोरेशन भारत के बढ़ते लास्ट-माइल मोबिलिटी बाजार में हुंडई की एंट्री होगा।
ऑटोकार प्रोफेशनल की रिपोर्ट में सोर्सेज के हवाले से कहा गया है कि संभावित साझेदारी में टीवीएस एक कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग एग्रीमेंट के तहत लोकल लेवल पर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बनाएगी। हुंडई के माइक्रो-मोबिलिटी व्हीकल आर्किटेक्चर को भी टीवीएस के साथ साझा किया जा सकता है, ठीक उसी तरह जैसे टीवीएस ने जर्मन ऑटोमेकर BMW के साथ अपनी साझेदारी के माध्यम से BMW के आर्किटेक्चर तक पहुंच बनाई है। रिपोर्ट को मनीकंट्रोल स्वतंत्र रूप से वेरिफाई नहीं कर सका है।
थ्री-व्हीलर मार्केट में अभी महिंद्रा का दबदबा
लास्ट-माइल मोबिलिटी मार्केट में प्रवेश करने से हुंडई को भारत के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट, खासकर थ्री-व्हीलर मार्केट में पैर जमाने का मौका मिल सकता है। इस मार्केट में अभी महिंद्रा की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। बजाज ऑटो, ओला इलेक्ट्रिक और हीरो मोटोकॉर्प जैसी अन्य प्रमुख कंपनियां भी इस लगातार ग्रो करते सेक्टर पर नजर गड़ाए हुए हैं।
Shucle भी लॉन्च कर सकती है हुंडई
हुंडई, भारत में अपने ऐप-बेस्ड प्लेटफॉर्म Shucle को भी पेश कर सकती है। Shucle एक डिमांड रिस्पॉन्सिव राइड-पूलिंग सर्विस है। इसे हुंडई मोटर ग्रुप ने 2021 में दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया था। हुंडई की AI रिसर्च लैब द्वारा विकसित इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य रियल टाइम डिमांड के आधार पर फ्लेक्सिबल रूटिंग की पेशकश करके लोकल ट्रांसपोर्टेशन चुनौतियों का समाधान करना है।