2025 को लेकर नोमुरा ने एक बड़ी रिपोर्ट निकाली है। इसमें पूरे साल के आउटलुक से लेकर कंज्यूमर ट्रेंड्स को लेकर insight दिया है। नोमुरा ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि FY25 GDP ग्रोथ 6% रह सकती है। FY25 में महंगाई घटेगी लेकिन खर्च क्षमता पर दबाव जारी रहेगा। कंज्यूमर ट्रेंड्स आउटलुक पर ब्रोकरेज फर्म ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि खाने-पीने, पाम तेल के दाम बढ़ेंगे, लेकिन लोगों के खरीदने की क्षमता पर दबाव जारी रहेगा। मॉनसून अच्छा रहेगा जिसके चलते रूरल डिमांड में सुधार संभव है। RBI दरें घटाएगा और लोगों को राहत मिलेगी।
ऑटो सेक्टर आउटलुक
ऑटो सेक्टर पर नोमुरा का कहना है कि प्रीमियम सेगमेंट और EVs में रफ्तार जारी रहेगी। EVs की बढ़ती लोकप्रियता सेक्टर में नई ऊर्जा भरेगी। ऑटो सेक्टर में नोमुरा ने SONA BLW, Hyundai और M&M के शेयर को टॉप पिक्स में शामिल किया है और इन तीनों ही शेयरों पर BUY रेटिंग दी है। नोमुरा ने SONA BLW में 829 रुपये का टारगेट दिया है। वहीं Hyundai में खरीदारी की राय जेते हुए इसके लिए 2472 रुपये का लक्ष्य दिया है। जबकि M&M पर 3664 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की राय दी है।
EMS का आउटलुक
नोमुरा ने अपने रिपोर्ट में EMS सेगमेंट के लिए कहा है कि FY26 में 40% से भी ज्यादा ग्रोथ संभव है। चीन+1 का फायदा पूरे सेक्टर को मिलेगा। इस सेक्टर में नोमुरा की टॉप पिक्स में DIXON, VOLTAS और CROMPTON के नाम शामिल है। नोमुरा ने DIXON पर खरीदारी की राय दी है और इस स्टॉक के लिए 22256 रुपये का टारगेट दिया है। वहीं VOLTAS के लिए 2142 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की राय दी है। वहीं CROMPTON पर खरीद की राय दी है और 460 रुपये का लक्ष्य दिया है।
कंज्यूमर स्टेपल्स आउटलुक
नोमुरा का कहना है कि कंज्यूमर स्टेपल्स सेक्टर के वॉल्यूम ग्रोथ में धीमापन जारी रह सकता है। हालांकि प्रीमियम प्रोडक्ट डिमांड बढ़ सकती है। HUL, ITC, मैरिको सेक्टर में पसंदीदा ब्रांड है। नोमुरा ने MARICO पर खरीद की राय देते हुए इसके लिए 760 रुपये का टारगेट दिया है। वहीं HUL के लिए 3100 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की राय दी । जबकि आईटीसी पर Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 575 रुपये का टारगेट दिया है।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।