IPOs This Week: 6 जनवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में 7 नए IPO में पैसा लगाने का मौका रहेगा। इनमें से एक Capital Infra Trust InvIT है, जो मेनबोर्ड सेगमेंट से ताल्लुक रखता है। इसके अलावा मेनबोर्ड सेगमेंट में Standard Glass Lining Technology और Quadrant Future Tek का IPO भी रहेगा। नए सप्ताह में पहले से खुले 3 IPO में भी पैसे लगाने का मौका रहेगा। ये तीनों ही SME सेगमेंट के हैं। जहां तक लिस्टिंग की बात है तो नए शुरू हो रहे सप्ताह में 6 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल…
Indobell Insulation IPO: 10.14 करोड़ रुपये का यह इश्यू 6 जनवरी को खुलकर 8 जनवरी को बंद होगा। शेयर BSE SME पर 13 जनवरी को लिस्ट होंगे। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस 46 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 3000 शेयर है।
Standard Glass Lining Technology IPO: यह 6 जनवरी को खुलने वाला है। कंपनी अपने IPO से 410.05 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO के लिए प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 107 शेयर है। क्लोजिंग 8 जनवरी को होगी। शेयरों की लिस्टिंग NSE, BSE पर 13 जनवरी को होगी।
B.R.Goyal Infrastructure IPO: 85.21 करोड़ रुपये साइज का यह पब्लिक इश्यू 7 जनवरी को ओपन होगा। इसमें 128-135 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बोली लगा सकेंगे। लॉट साइज 1000 शेयर है। IPO 9 जनवरी को बंद होगा। इसके बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 14 जनवरी को होगी।
Capital Infra Trust InvIT: इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश ट्रस्ट ‘कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट’ अपना 1578 करोड़ रुपये का इश्यू 7 जनवरी को ओपन करने जा रही है। यह 9 जनवरी को बंद होगा। इश्यू क्लोज होने के बाद यूनिट्स में ट्रेडिंग BSE, NSE पर 14 जनवरी से शुरू होगी। Capital Infra Trust Invit के लिए प्राइस बैंड 99-100 रुपये प्रति यूनिट और लॉट साइज 150 यूनिट है।
Delta Autocorp IPO: 54.60 करोड़ रुपये का यह इश्यू भी 7 जनवरी को खुलेगा और 9 जनवरी को बंद होगा। शेयर NSE SME पर 14 जनवरी को लिस्ट होंगे। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 123-130 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है।
Quadrant Future Tek IPO: यह 7 जनवरी को ओपन होगा और 9 जनवरी को बंद होगा। कंपनी 290 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 275—290 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 50 शेयर है। इश्यू क्लोज होने के बाद शेयर BSE, NSE पर 14 जनवरी को लिस्ट होंगे।
Avax Apparels And Ornaments IPO: 1.92 करोड़ रुपये साइज का यह इश्यू भी 7 जनवरी को खुलने वाला है। इसमें 9 जनवरी तक 70 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 2000 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। क्लोजिंग के बाद शेयर BSE SME पर 14 जनवरी को लिस्ट होने वाले हैं।
पहले से खुले IPO
Parmeshwar Metal IPO: 24.74 करोड़ रुपये का इश्यू 2 जनवरी को खुला और 6 जनवरी को बंद होगा। यह अभी तक 45 गुना भरा है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 57—61 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है। इश्यू की क्लोजिंग के बाद शेयर BSE SME पर 9 जनवरी को लिस्ट होंगे।
Davin Sons IPO: यह भी 2 जनवरी को खुला और अब 6 जनवरी को बंद होगा। कंपनी 8.78 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। अभी तक इश्यू 12.53 गुना सब्सक्राइब हुआ है। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 9 जनवरी को होने वाली है। IPO में बोली 55 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लगाई जा सकती है। लॉट साइज 2000 शेयर है।
Fabtech Technologies IPO: 27.74 करोड़ रुपये साइज का इश्यू 3 जनवरी को खुला और 7 जनवरी को बंद होगा। अभी तक यह लगभग 20 प्रतिशत भरा है। शेयर BSE SME पर 10 जनवरी को लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 80-85 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है।
इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग
नए सप्ताह में Indo Farm Equipment IPO 7 जनवरी को BSE, NSE पर लिस्ट होगा। इसी दिन Technichem Organics की लिस्टिंग BSE SME पर होगी। Leo Dry Fruits and Spices के शेयर BSE SME पर 8 जनवरी को लिस्ट होंगे। Davin Sons और Parmeshwar Metal के शेयर BSE SME पर 9 जनवरी को लिस्ट होंगे। Fabtech Technologies की लिस्टिंग BSE SME पर 10 जनवरी को होगी।