Construction Stock: वीकेंड में स्मॉलकैप सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग (HG Infra Engineering) को गुड न्यूज मिली है. शेयर बाजार को दी जानकारी में स्मॉलकैप कंपनी ने कहा कि उसे गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड की तरफ से लैटर ऑफ इंटेट (LOI) हासिल हुआ है. कंपनी ने शनिवार (4 जनवरी) को ऑर्डर मिलने की खबर दी है. ऐसे में अगले हफ्ते बाजार खुलने पर खबर का असर शेयर पर दिख सकता है. शुक्रवार (3 जनवरी 2025) को शेयर 1.19% की गिरावट के साथ 1509.05 रुपये पर बंद हुआ है.
HG INFRA: कंपनी ने क्या दी जानकारी
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, स्मॉलकैप इंफ्रा कंपनी HG INFRA को गुजरात ऊर्जा विकास लिमिटेड (Gujarat Urja Vikas Nigam Ltd) से गुजरात में 500 MW/1000 MWh स्टैंडअलोन बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम स्थापित किए जाने वाले प्रोजेक्ट्स में से250 MW/500 MWH स्थापित करने के लिए LOI मिला है. ये प्रोजेक्ट टैरिफ बेस्ड ग्लोबल कंपटीटिव बिडिंग के तहत वाएबिलिटी गैप फंडिंग सपोर्ट के साथ मिला है. यह ऑर्डर 18 महीने में पूरा किया जाना है.
HG INFRA Share: सालभर में 76% रिटर्न
कंस्ट्रक्शन स्टॉक्स ने एक साल में निवेशकों को 76% का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,880 रुपये है, जो इसने 16 जुलाई 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 847.45 रुपये है. लो लेवल से शेयर 78% ऊपर ट्रेड कर रहा है. जबकि ऑल टाइम हाई से शेयर 20% नीचे है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 9,834.65 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)