Top 6 Fundamental Stocks Pick: नए साल के पहले कारोबरी हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (3 जनवरी) को बाजार बड़ी गिरावट में बंद हुए। प्रमुख बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त में खुलने के बाद लाल रंग में ही रहे। बाजार में इस उठापटक के बीच पोर्टफोलियो में लंबी अवधि के नजरिए से चुनिंदा शेयर अच्छा मुनाफा बना सकते हैं।
ब्रोकरेज रिसर्च फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) मजबूत फंडामेंटल वाले 6 दमदार शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है। साथ ही अगले 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के लिए टारगेट दिया है। इन शेयरों में Oberoi Realty, VBL, Godrej Consumer, Radico Khaitan, ICICI Bank, Ramkrishna Forgings शामिल हैं। इनमें निवेशकों को 50 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है।
Oberoi Realty
Oberoi Realty पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है। स्टॉक पर टारगेट प्राइस 2694 रुपये रखा है। 3 जनवरी 2025 को स्टॉक 2250 पर बंद हुआ था। इस भाव से निवेशकों को अगले एक साल में 20 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है। बीते एक साल में यह शेयर निवेशकों को 55 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है।
VBL
VBL पर ब्रोकरेज की BUY रेटिंग है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 750 रुपये है। स्टॉक 3 जनवरी 2025 को 651 रुपये पर था। निवेशकों को इस शेयर में 15 फीसदी रिटर्न अगले एक साल में मिल सकता है। पिछले एक साल में इस शेयर का रिटर्न सपाट करीब 33 फीसदी है।
Godrej Consumer
Godrej Consumer पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1675 रुपये है। 3 जनवरी 2025 को स्टॉक का भाव 1115 रुपये पर था। इस तरह शेयर आगे करीब 50 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। इस शेयर का सालभर में 4 फीसदी निगेटिव रिटर्न रहा है।
Radico Khaitan
ब्रोकरेज ने Radico Khaitan में खरीदारी की रेटिंग बनाए रखी है। स्टॉक का टारगेट प्राइस 2996 रुपये प्रति शेयर रखा है। 3 जनवरी 2025 को स्टॉक 2579 पर सेटल हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक 16 फीसदी का रिटर्न जेनरेट कर सकता है। बीते एक साल का रिटर्न 55 फीसदी रहा है।
ICICI Bank
ICICI Bank पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है। टारगेट प्राइस 1550 रुपये है। 3 जनवरी 2025 को स्टॉक 1265 रुपये पर था। यहां से शेयर अगले एक साल में 22 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। बीते एक साल में इस शेयर का करीब 28 फीसदी रिटर्न रहा है।
Ramkrishna Forgings
Ramkrishna Forgings पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है। टारगेट प्राइस 1111 रुपये है। 3 जनवरी 2025 को स्टॉक 916 रुपये पर था। यहां से शेयर अगले एक साल में 21 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। बीते एक साल में इस शेयर का करीब 28 फीसदी रिटर्न रहा है।