Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयरों में शुक्रवार को कारोबार के दौरान 3 फीसदी तक की तेजी आई। यह तेजी बैंक की ओर से दिसंबर तिमाही का एक कारोबारी अपडेट जारी करने के बाद आई है। यस बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में उसका डिपॉजिट 14.6 फीसदी बढ़कर 2.77 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2.41 लाख करोड़ रुपये रहा था। हालांकि तिमाही आधार पर डिपॉजिट ग्रोथ सपाट रही।
यस बैंक के लोन और एडवांसेज दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 12.6 फीसदी बढ़कर 2.45 लाख करोड़ रुपये रहे, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2.17 लाख करोड़ रुपये रहे थे। वहीं तिमाही आधार पर यह ग्रोथ 4.2 फीसदी की रही। प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक का CASA (करंट अकाउंट सेविंग अकाउंट) सालाना आधार पर 27.6 फीसदी और तिमाही आधार पर 3.4 फीसदी बढ़कर 91,575 करोड़ रुपये रहे।
खबर लिखे जाने के समय, यस बैंक के शेयर एनएसई पर 2.35 फीसदी की तेजी के साथ 20.05 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। यस बैंक के शेयरों का पिछले एक साल का उच्चतम स्तर 32.85 रुपये है। इस स्तर से अबतक शेयर में करीब 40 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
यस बैंक के शेयरों की प्रदर्शन की बात करें तो साल 2022 में इसमें करीब 62 फीसदी की गिरावट आई थी। इसके बाद 2021 में यह शेयर 23 फीसदी और गिर गिया। हालांकि 2022 में इसने कुछ वापसी की और इसका भाव 50 फीसदी बढ़ गया। लेकिन 2023 में एक बार फिर से इसमें सुस्ती आई और इस साल महज यह 4 फीसदी चढ़ा। साल 2024 में तो इसके शेयर दबाव में रहे और इसमें करीब 12 फीसदी की गिरावट आई।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।