Stock Market Setup : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के 3 जनवरी को गिरावट के साथ खुलने की संभावना है। सुस्ती के साथ 24,191.50 के आसपास कारोबार कर रहा GIFT निफ्टी कुछ इसी तरह के संकेत दे रहा है। दिसंबर के बिक्री आंकड़ों के बाद ऑटो स्टॉक की अगुआई में सभी सेक्टरों में आई खरीदारी के कारण भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों ने नए कैलेंडर वर्ष के दूसरे दिन अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा और निफ्टी ने इंट्राडे में 24,200 का आंकड़ा पार कर लिया। कारोबारी सत्र का अंत होने पर सेंसेक्स 1,436.30 अंक या 1.83 फीसदी बढ़कर 79,943.71 पर और निफ्टी 445.75 अंक या 1.88 फीसदी बढ़कर 24,188.65 पर बंद हुआ।
भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत
भारतीय बाजारों के लिए आज मिले-जुले संकेत हैं। FIIs की कैश और वायदा दोनों में खरीदारी देखने को मिली है। लेकिन गिफ्ट निफ्टी में करीब 100 अंक का दबाव है। एशियाई बाजार मिलेजुले हैं। कल अमेरिकी बाजारों में हल्की गिरावट रही थी।
कच्चे तेल और गोल्ड में मजबूती
चीन में मांग बढ़ने की उम्मीद से क्रूड कीमतों में उछाल आया है। ब्रेंट 76 डॉलर के पार निकल गया है। वही सेफ हेवेन डिमांड बढ़ने से सोना भी चमका है। COMEX GOLD का भाव 2670 डॉलर के साथ 2 हफ्ते की ऊंचाई पर दिख रहा है।
हीरो मोटो: बिक्री घटी, एक्सपोर्ट बढ़ा
दिसंबर में हीरो मोटो के बिक्री आंकड़े कमजोर रहे हैं। कंपनी की कुल बिक्री में सालाना आधार पर 17.5 फीसदी की कमी आई है। घरेलू बिक्री भी करीब 22 फीसदी गिरी है। लेकिन एक्सपोर्ट में 90 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है।
DMART की Q3 स्टैंडअलोन आय 17% बढ़ी, V2 रिटेल के रेवेन्यू में 58% की बढ़त
DMART रिटेल चेन चलाने वाली Avenue Supermarts ने तीसरी तिमाही के लिए अच्छे अपडेट दिए हैं। कंपनी की स्टैंडअलोन आय 17 फीसदी बढ़कर 15 हजार 565 करोड़ रुपए रही है। कंपनी के स्टोरों की संख्या 387 तक पहुंच गई है। वही V2 RETAIL के भी अपडेट अच्छे रहे हैं। कंपनी के स्टैंडअलोन रेवेन्यू में 58 फीसदी का उछाल आया है।
MOIL के अच्छे Q3 अपडेट्स, HIND ZINC का MINED मेटल प्रोडक्शन 2% लुढ़का
MOIL के तीसरी तिमाही के अपडेट्स अच्छे रहे हैं। कंपनी की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 13 फीसदी बढ़ी है। इधर तीसरी तिमाही में HIND ZINC का MINED मेटल प्रोडक्शन 2 फीसदी लुढ़का है। HIND ZINC Q3 प्रदर्शन पर नजर डालें तो माइन्ड मेटल प्रोडक्शन 2 फीसदी घटकर 265 kt पर रहा है। वहीं,सेलेबल मेटल प्रोडक्शन बिना बदलाव 259 kt पर रहा है। रिफाइंड जिंक प्रोडक्शन बिना बदलाव 204 kt रहा है। रिफाइंड लेड प्रोडक्शन 2 फीसदीनघटकर 55 kt रहा है।
MOIL Q3 UPDATE पर नजर डालें तो कंपनी का मैंगनीज ओर प्रोडक्शन 4.6 लाख टन रहा है। वहीं बिक्री सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 3.88 लाख टन रही है।
GIFT निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है। ये दिन की कमजोर शुरुआत के संकेत दे रहा है। निफ्टी फ्यूचर्स 24,191.50 के आसपास कारोबार कर रहा है। फिलहाल गिफ्ट निफ्टी 107 अंक यानी 0.44 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,187.50 के स्तर पर दिख रहा है।
एशियाई बाजार
एशियाई बाजार मिलेजुले दिख रहे हैं। निक्केई आज बंद है। स्ट्रेट टाइम्स पूरी तरह सपाट होकर 3,800 के आसपास दिख रहा है। Hang Seng में 1 फीसदी की तेजी है।ताइवान का बाजार भी 0.67 फीसदी की तेजी दिखा रहा है। कोस्पी में 2 फीसदी की मजबूत बढ़त दिख रही है। वहीं, शांघाई कंपोजिट 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार
वॉल स्ट्रीट गुरुवार को वोलेटाइल कारोबार के बीच निचले स्तर पर बंद हुआ, निवेशकों ने नए साल की शुरुआत श्रम बाज़ार के मजबूत डेटा,बढ़ते डॉलर और टेस्ला शेयरों में गिरावट के बीच की चुनौतियों का सामना करते हुए की। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 151.95 अंक या 0.36% गिरकर 42,392.27 पर आ गया, एसएंडपी 500 13.08 अंक या 0.22% गिरकर 5,868.55 पर आ गया और नैस्डैक कंपोजिट 30.00 अंक या 0.16% गिरकर 19,280.79 पर आ गया।
फंड फ्लो एक्शन
पिछले 12 कारोबारी सत्रों में नेट सेलर बने रहने के बाद, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 2 जनवरी को 1,506 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 22 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
डिस्क्लेमर: दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।