Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (3 जनवरी) को हल्की गिरावट में खुल सकते हैं। निवेशकों की नजर अब अगले हफ्ते से शुरू हो रहे कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे और अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं पर टिकी है।
गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स (GIFT Nifty futures) सुबह 8 बजे 24,204 पर ट्रेड कर रहा था, जो दर्शाता है कि बेंचमार्क निफ्टी 50 गुरुवार को 24,188.65 के पिछले बंद भाव के करीब खुल सकता है।
विदेशी निवेशकों ने 12 दिन की बिकवाली का सिलसिला तोड़ते हुए गुरुवार (2 जनवरी) को घरेलू बाजारों में खरीदारी की। वहीं, घरेलू निवेशक लगातार भारतीय बाजारों में इक्विटी खरीद रहे हैं।
आज इन स्टॉक में दिख सकता हैं एक्शन
शुक्रवार (3 जनवरी) के कारोबार में एवेन्यू सुपरमार्ट्स, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, हिंदुस्तान जिंक, MOIL, वरुण बेवरेजेस, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), जेके लक्ष्मी सीमेंट, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (जेडईईएल), भारती एयरटेल, RITES और NHPC जैसे स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है।
गुरुवार को कैसी थी बाजार की चाल ?
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 1436.30 अंक या 1.83% की तूफानी तेजी के साथ 79,943.71 पर क्लोज हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 भी 445.75 अंक या 1.88% फीसदी की जोरदार बढ़त लेकर 24,188.65 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स ने गुरुवार को 22 नवंबर, 2024 के बाद से अपने सबसे अच्छा सेशन परफॉर्म किया। फाइनेंशियल और ऑटो कंपनियों ने कॉरपोरेट आय में बढ़ोतरी की उम्मीद के कारण बाजार में उछाल आया। साथ ही इंफोसिस और एचसीएलटेक के रेवेन्यू वृद्धि में वृद्धि के ब्रोकरेज के अनुमान के बाद शेयरों में तेजी देखी गई।
वैश्विक बाजारों से क्या संकेत ?
एशिआई बाजारों में शुक्रवार को मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। जापान का निक्की इंडेक्स और चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट में कारोबार कर रहे थे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट में बंद हुए जबकि यूरोपीय बाजार पॉजिटिव नॉट में कारोबार कर रहे थे।