Jubilant Foodworks : जुबिलेंट फूडवर्क्स का शेयर आज फोकस में रहा। दरअसल, एनालिस्ट मीट के बाद BROKER’S NOTE में ये कहा गया है कि मैनेजमेंट ने मार्जिन विस्तार से ज्यादा ग्रोथ पर फोकस करने का इरादा जताया है। एनालिस्ट मीट के बाद शेयर 2 जनवरी के कारोबार में जुबिलेंट फूडवर्क्स का शेयर एनएसई पर 2.29 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
ब्रोकर्स ने अपने नोट में कहा है कि मार्जिन विस्तार से ज्यादा ग्रोथ पर मैनेजमेंट का फोकस है। सेम स्टोर सेल्स मिड से हाई सिंगल डिजिट रहने की उम्मीद है। CY24 के शुरुआती चरण में मार्जिन में स्थिरता आई और मार्जिन में आगे सुधार की उम्मीद है।
ब्रोकर्स ने आगे कहा कि डॉमिनोज स्टोर डबल कर वॉल्यूम ग्रोथ बढ़ाने पर फोकस है। निवेश के चलते मार्जिन में धीरे-धीरे सुधार होगा। Popeyes को मुनाफे में लाने पर जोर है। Popeyes स्टोर विस्तार मॉडल की समीक्षा कर रहे हैं। DP यूरासिया बिजनेस के जरिए ग्लोबल मार्केट में विस्तार संभव है।
मैनेजमेंट की तीन प्राथमिकताएं
ब्रोकरेज फर्म ने अपने नोट में कहा है कि डॉमिनोज का स्केल और ऑर्डर की संख्या बढ़ाना है। Popeyes स्टोर नेटवर्क का विस्तार और कॉस्ट कंट्रोल पर भी फोकस है। साथ ही टीम कल्चर को बढ़ाना देना मैनेजमेंट की तीन प्राथमिकताएं है।
जुबिलेंट फूडवर्क्स पर ब्रोकरेजेज की राय
जेफरीज ने जुबिलेंट फूडवर्क्स पर BUY रेटिंग दी है और स्टॉक के लिए 1000 रुपये का टारगेट दिया है। वहीं मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक पर NEUTRAL रेटिंग देते हुए स्टॉक के लिए 800 रुपये का टारगेट दिया है। वहीं एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने जुबिलेंट फूडवर्क्स पर ADD रेटिंग दी है और स्टॉक के लिए 690 रुपये का टारगेट दिया है। कोटक ने स्टॉक पर REDUCE रेटिंग की राय दी है और इसके लिए 690 रुपये का लक्ष्य दिया है।
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
जुबिलेंट फूडवर्क्स का शेयर 1 हफ्ते में 7.42 फीसदी चढ़े है जबकि 1 महीने में 15.99 फीसदी की छलांग देखने को मिला। 1 साल में इस स्टॉक ने 35.37 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। स्टॉक का 52 वीक हाई 759.90 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 421.05 रुपये पर है। स्टॉक का ऑल टाइम हाई 918.00 रुपये पर है।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।