DMart Share Price: डीमार्ट ब्रांड नाम से रिटेल चेन चलाने वाली कंज्यूमर सेक्टर कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट के शेयर शुक्रवार (3 जनवरी) को इंट्रा-डे ट्रेड में 15 प्रतिशत तक उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह जोरदार तेजी दरअसल तीसरी तिमाही के अपडेट जारी करने के बाद आई है।
भारत के दिग्गज उद्योगपति और जाने माने इन्वेस्टर राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) की कंपनी डीमार्ट (DMart) ने गुरुवार (2 जनवरी) को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही का अपना अपडेट जारी किया।
शेयर बाजार को दी गई सूचना के मुताबिक, 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए डीमार्ट (DMart) का स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 15,565.23 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 11,304.58 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन रेवेन्यू रहा था।
डीमार्ट का शेयर 15.12% तक चढ़ा
तीसरी तिमाही का अपडेट जारी करने बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयरों जोरदार खरीदारी देखने को मिली। डीमार्ट का शेयर बीएसई (BSE) पर 15.12% चढ़कर 4,165 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई पर यह 15.36% तक चढ़ गया।
राधाकिशन दमानी और उनकी फैमिली द्वारा चलाई जा रही डीमार्ट महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, एनसीआर, तमिलनाडु, पंजाब और राजस्थान में होम और पर्सनल केयर प्रोडकीस की रिटेल बिक्री करती है।