BEL Share Price: पिछले साल 5 ही महीने में 98 फीसदी से अधिक उछलकर जुलाई में रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयरों में जो दबाव दिखा, वह अभी तक बना हुआ है। फिलहाल इस हाई से यह 13 फीसदी डाउनसाइड है। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर के अमित अंवानी के मुताबिक यह गिरावट खरीदारी का मौका है। अमित के मुताबिकस डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक स्पेस में निवेश के लिए सबसे बेहतरीन स्टॉक है। फिलहाल BSE पर यह 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 295.00 रुपये के भाव पर है।
BEL में निवेश के लिए क्या है टारगेट प्राइस?
अमित के मुताबिक बीईएल के शेयर 341 रुपये के भाव तक जा सकते हैं जोकि मौजूदा लेवल से 15 फीसदी से भी अधिक ऊपर है। सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनका भरोसा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर बना हुआ है जो तीन से चार साल में सालाना 25 हजार-30 हजार करोड़ रुपये के ऑर्डर इंटेक का लक्ष्य हासिल कर सकती है। उन्होंने डिफेंस सेक्टर में रिफॉर्म को लेकर काफी उत्साह दिखाया। अभी वह डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट को लेकर काफी पॉजिटिव हैं और इसमें भी टॉप पिक बीईएल को चुना है। उन्होंने कहा कि वह प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों पर अधिक ध्यान नहीं देते हैं लेकिन सिमुलेशन और ट्रेनिंग में अच्छी एक्टिविटी दिख रही है जिसमें जेन टेक को फायदा मिल सकता है। इसके अलावा हायपरसोनिक टेक्नोलॉजीज में ग्रोथ से एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स और अपोलो माइक्रो सिस्टम्स को फायदा मिल सकता है। हालांकि उन्होंने निवेशकों को वैल्यूएशन को लेकर आगाह भी किया है।
बीईएल की बात करें तो इस वित्त वर्ष 2025 में अब तक कंपनी ने अब तक 9801 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए हैं जो कि 25 हजार करोड़ रुपये के लक्ष्य का महज 40 फीसदी ही है। बीईएल को कवर करने वाले 26 एनालिस्ट्स में से 21 ने इस खरीदारी, दो ने होल्ड और तीन ने सेल रेटिंग दी है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों ने कम समय में ही निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 13 फरवरी 2024 को यह 171.70 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 5 महीने में यह 98 फीसदी से अधिक उछलकर 10 जुलाई 2024 को 340.35 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 13 फीसदी डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।