Markets

बाजार में आज की गिरावट चिंता की बात नहीं, निफ्टी 24200 के ऊपर टिका तो दिख सकता है 24800 का स्तर – एक्सपर्ट

Nifty Strategy During Market Hours : बाजार में आज कमजोरी नजर आ रही है। फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। इस बीच Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि आज की गिरावट से कोई घबराने की बात नहीं है। कल बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। उसकी वजह से आज बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। बाजार में आज भी 24000 के सपोर्ट से खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 23900 पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। हमें लगता है आज इसमें ट्रेंड रिवर्सल देखने को मिल सकता है। आने वाले दिनों में निफ्टी में 24500 से लेकर 25000 के लेवल देखने को मिल सकते हैं। रिस्क रिवार्ड बहुत ही फेवरेबल है लिहाजा इसमें लॉन्ग पोजीशन बनाई जा सकती है।

Finberg Management की मधु बंसल की निफ्टी पर राय

Finberg Management की मधु बंसल ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि बाजार में कोई चिंता की बात नहीं है कल जिस हिसाब से बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी उस हिसाब से आज इतनी गिरावट का आना लाजिमी है। बाजार में 24000 का लेवल काफी अहम है यहां पर मनोवैज्ञानिक सपोर्ट भी मिल रहा है। इस समय जिस तरह मार्केट 24000 के लेवल पर काम कर रहा है उसके हिसाब से यहां से एक अपमूव देखने को मिल सकता है। जिस हिसाब से इंडिया विक्स यानी कि वोलैटिलिटी नीचे आ रही है उस हिसाब से भी मार्केट में एक पुलबैक आ सकता है। यहां से खरीदारी करनी चाहिए। यदि निफ्टी 24200 के ऊपर टिकता है इसमें 24800 के लेवल देखने को मिल सकते हैं।

 

SAMCO Securities के ओम मेहरा की बैंक निफ्टी पर राय

ओम मेहरा ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि बैंक निफ्टी आज बैंक निफ्टी मे प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल रही है लेकिन इसमें 51000 पर काफी स्ट्रॉन्ग सपोर्ट देखने को मिल रहा है। इसमें शुरुआत में जो गिरावट आई उसके बाद 51100 पर एक अच्छा-खास बेस फॉर्मेशन बनता हुआ दिखाई दे रहा है। इसमें आज हमें पुलबैक देखने को मिल सकता है। हालांकि हैवीवेट शेयर इंडेक्स को थोड़ा नीचे खींच रहे हैं। लेकिन पीएसयू बैंक में काफी अच्छा ट्रैक्शन देखने को मिल रहा है।

(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
 
₹23,707.90  0.00%  
 
₹50,202.15  0.00%  
 
₹78,199.11  0.00%  
 
₹1,240.85  0.00%  
 
₹1,713.40  0.00%  
 
₹1,497.45  0.00%  
 
₹793.25  0.00%  
 
₹778.75  0.00%  
 
₹7,353.95  0.00%  
 
₹1,590.85  0.00%  
 
₹294.05  0.00%  
 
₹1,279.25  0.00%  
 
₹133.38  0.00%  
 
₹584.50  0.00%