ITC Limited Share Price: आईटीसी के होटल बिजनेस का डीमर्जर 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी हो गया है। डीमर्जर योजना के तहत एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को आईटीसी के हर 10 शेयर के बदले आईटीसी होटल्स (ITC Hotels) का एक शेयर मिलेगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 6 जनवरी, 2025 तय की गई है।
डीमर्जर के बाद कंपनी में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी आईटीसी की होगी जबकि शेष 60 फीसदी हिस्सेदारी आईटीसी के शेयरहोल्डर्स के पास रहेगी। आईटीसी होटल्स (ITC Hotels) के शेयर के अगले महीने यानी फरवरी में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने की संभावना है।
आईटीसी होटल्स के शेयरों का सही भाव जानने के लिए स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर 6 जनवरी को एक विशेष ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। ऐसे में डीमर्जर के बाद आईटीसी होटल्स के शेयर प्राप्त करने के लिए आईटीसी शेयर खरीदने का आज (3 जनवरी) आखिरी दिन है। आईटीसी होटल्स का स्टॉक एनसीएलटी ऑर्डर प्राप्त होने की तारीख से 60 दिनों के भीतर, यानी 16 दिसंबर, 2024 को लिस्ट किया जाएगा।
ITC Limited: टारगेट प्राइस 555| रेटिंग BUY| अपसाइड रिटर्न 15%|
इस बीच, ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट रिसर्च (ICICI Direct Research) ने आईटीसी लिमिटेड के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। रेवेन्यू और EBIDTA में ग्रोथ अनुमान के आधार पर ब्रोकरेज फर्म ने आईटीसी लिमिटेड के लिए 12 महीने के लॉन्ग टर्म निवेश लिहाज से 555 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
ब्रोकरेज के अनुसार, अनुकूल डिमांड और सप्लाई के आउटलुक के साथ आईटीसी के होटल कारोबार के आने वाले वर्षों में एसेट-लाइट ग्रोथ स्ट्रेटिजी पर फोकस के साथ अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने कहा कि डीमर्जर के बाद आईटीसी लिमिटेड का शेयर 12 से 15 रुपये तक एडजस्ट हो सकता है। कंपनी के एक्शंस, फैसलों और शेयरहोल्डर्स के साथ बातचीत पर फोकस करते हुए आईटीसी की इनकम और रिटर्न परफॉर्मेंस आगे चलकर बेहतर होगी।
ब्रोकरेज ने कहा कि ऐसे में हम आईटीसी लिमिटेड के शेयर को 555 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह देते हैं। आईटीसी लिमिटेड के शेयर शुक्रवार (3 जनवरी) को 1% या 5.25 रुपये की गिरावट लेकर 484 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। इस तरह मौजूदा भाव से आईटीसी लिमिटेड के शेयर 15% का अपसाइड रिटर्न दे सकते हैं।
आईटीसी लिमिटेड शेयर हिस्ट्री
आईटीसी लिमिटेड के शेयर शुक्रवार (3 जनवरी) को 1.48% या 7.25 रुपये गिरकर 482 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। इसकी तुलना में सेंसेक्स 720 अंक या 0.90% गिरकर बंद हुआ। पिछले एक महीने में शेयर का परफॉर्मेंस लगभग सपाट रहा है। वहीं, बीते छह महीने में स्टॉक 12.72% चढ़ा है। शेयर का 52 वीक हाई 528.55 रुपये और लो 399.30 रुपये है।
क्या करती है ITC लिमिटेड
आईटीसी लिमिटेड एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में से एक है। कंपनी भारतीय बाजार में सिगरेट से लेकर पैक्ड फूड आइटम्स, पर्सनल केयर, एज्युकेशन और स्टेशनरी के साथ अगरबत्ती और माचिस भी बेचती है।