Stocks to Watch: नए साल की शुरुआत स्टॉक मार्केट के लिए शानदार रही। आज की बात करें तो वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले यानी 1 जनवरी 2025 को दिन के आखिरी में सेंसेक्स 368.40 प्वाइंट्स यानी 0.47% फीसदी के उछाल के साथ 78,507.41 और निफ्टी 0.41% यानी 98.10 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 23,742.90 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक स्टॉक की लिस्टिंग के साथ कॉरपोरेट एक्शन के चलते कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।
तिमाही नतीजे (प्रोविजिनल आंकड़े)
दिसंबर तिमाही में सीएसबी बैंक का ग्रॉस एडवांसेज सालाना आधार पर 26.5 फीसदी उछलकर 28,914 करोड़ रुपये और डिपॉजिट्स 22.3 फीसदी बढ़कर 33,406 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
साउथ इंडियन बैंक का ग्रॉस एडवांसेज सालाना आधार पर 11.94% उछलकर 86,965 करोड़ रुपये और डिपॉजिट्स 6.3% बढ़कर 1,05,378 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान CASA (करंट अकाउंट सेविंग अकाउंट) रेश्यो 31.8 फीसदी से बढ़कर 31.16 फीसदी और सीएएसए 4.13 फीसदी बढ़कर 32,831 करोड़ रुपये पर पहुंच गए।
मासिक बिक्री आंकड़े
दिसंबर महीने में टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 1 फीसदी बढ़कर 76,599 यूनिट्स पर पहुंच गई। हालांकि इस दौरान कॉमर्शियल गाड़ियों की बिक्री 1 फीसदी गिरकर 33,875 यूनिट्स पर आ गई जबकि ईवी समेत पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 1 फीसदी बढ़कर 44,289 यूनिट्स पर पहुंच गई।
Stocks To Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर
RailTel Corporation of India
रेलटेल को भारत कोकिंग कोल से 78.43 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। यह इंटीग्रेटेड आईटी-बेस्ड सिक्योरिटी इंफ्रा के साथ कई प्रकार की सर्विसेज भी प्रदान करेगी।
एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन दिसंबर 2024 में सालाना आधार पर 5.1 फीसदी उछलकर 4.71 टन पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान बिक्री 6.7 फीसदी गिरकर 3.91 टन पर आ गई।
अंबुजा सीमेंट्स को अदाणी सीमेंटेशन के साथ विलय को लेकर 1 जनवरी को बीएसई से ‘नो एडवर्स ऑब्जर्वेशंस’ और एनएसई से ‘नो ऑब्जेक्शन’ लेटर मिला।
उग्रो कैपिटल ने बेंगलुरु की एंबेडेड फाइनेंस फिनटेक प्लेटफॉर्म “मायशुभलाइफ” (डेटासाइन्स टेक्नोलॉजीज) के शेयरों की खरीदारी के लिए एक शेयर खरीद समझौते और शेयरधारक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी का उत्पादन दिसंबर 2024 में सालाना आधार पर 30.3 फीसदी उछलकर 1,57,654 वीईकल्स तक पहुंच गया।
इंड-स्विफ्ट लैबोरेटरीज ने पंजाब के डेराबस्सी में 17.72 करोड़ रुपये में 40 बीघा जमीन खरीदी है। यहां नई फॉर्मुलेशन फैसिलिटी सेटअप की जाएगी।
दीपक स्पिनर्स की सीएफओ पूनम चंद शर्मा ने 1 जनवरी से अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
अशोका मेटकास्ट के सीएफओ दीपक पंडित ने 1 जनवरी से अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
द रूबी मिल्स ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ 250 करोड़ रुपये का लोन एग्रीमेंट किया है।
गोवा कॉर्बन के छत्तीसगढ़ के बिलासपुर यूनिट में कारोबारी गतिविधि फिर से शुरू हो गई है, और 1 जनवरी से प्रोडक्शन सामान्य हो गया है।
इंडियन बैंक के सीईओ और एमडी शांति लाल जैन 1 जनवरी से रिटायर हो गए हैं।
बल्क डील्स
ब्रेंजेट ने रिस्पांसिव इंडस्ट्रीज में 0.75% हिस्सेदारी औसत कीमत 249.02 रुपये प्रति शेयर पर बेची।
दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला के निवेश वाली चार्टर्ड फाइनेंस एंड लीजिंग ने आरएनएफआई सर्विसेज में 1% हिस्सेदारी औसत कीमत 207.48 रुपये प्रति शेयर पर बेची।
ब्रिज इंडिया फंड ने गुजरात टूलरूम में 3.01% हिस्सेदारी औसत कीमत 17.22 रुपये प्रति शेयर पर बेची।
खाद और बैग बनाने वाली आन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर्स के शेयरों की आज एनएसई एसएमई पर लिस्टिंग होनी है।
आज गेटएलांग एंटरप्राइजेज के स्टॉक स्प्लिट की एक्स-डेट है।
मणप्पुरम फाइनेंस में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।