RailTel Shares: रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को भारत कोकिंग कोल से 78.43 करोड़ रुपये का तगड़ा ऑर्डर मिला तो इसके शेयर रॉकेट बन गए। खरीदारी बढ़ी तो शेयर इंट्रा-डे में 7 फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव कुछ नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 5.67 फीसदी के उछाल के साथ 427.90 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 7.16 फीसदी उछलकर 433.95 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।
कैसा ऑर्डर मिला है RailTel को?
रेलटेल को भारत कोकिंग कोल से इंटीग्रेटेड आईटी बेस्ड सिक्योरिटी इंफ्रा के साथ-साथ अन्य कई प्रकार की सर्विसज के लिए वर्क ऑर्डर मिला है। यह वर्क ऑर्डर टैक्स समेत 78,43,30,164 करोड़ रुपये का है और इस पर 28 अगस्त 2025 तक काम पूरा करना है। पिछले महीने भी कंपनी को करोड़ों रुपये का ऑर्डर मिला था। दिसंबर 2024 में सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन से 37.99 करोड़ रुपये और हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से सीएएमसी के लिए 24.5 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला था।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
रेलटेल के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है और महज चार महीने में निवेशकों का पैसा दोगुने से अधिक हो गया था। पिछले साल 14 मार्च 2024 को यह 301.35 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 4 ही महीने में यह 105 फीसदी से अधिक उछलकर 12 जुलाई 2024 को 618.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 31 फीसदी डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।