Jai Corp Shares: जय कॉर्प लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार 2 जनवरी को भारी गिरावट आई। शेयर का भाव एक झटके में 20 फीसदी टूटकर लोअर सर्किट में पहुंच गया। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि कंपनी ने अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (UIHPL) में पूंजी कटौती का प्रस्ताव रखा है और इसके लिए शेयरधारकों की एक असाधारण आम बैठक (EGM) बुलाई गई है। UIHPL में जय कॉर्प की करीब 32 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि वह शेयरधारकों, NCLT और दूसरी नियामकीय एजेंसियों से मंजूरी मिलने के बाद UIHPL में पूंजी कटौती करेगी। अगर इस पूंजी कटौती को मंजूरी मिलती है, तो कंपनी को 364 करोड़ रुपये मिलेंगे।
जय कॉर्प यह पूंजी कटौती ऐसे समय में करने जा रही है जब हाल ही में UIHPL की सब्सिडियरी, ड्रोनगिरी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड (DIPL) ने नवी मुंबई IIA प्राइवेट लिमिटेड में अपनी करीब 74 फीसदी की पूरी हिस्सेदारी को 1,628.03 करोड़ रुपये में बेच दिया है। वहीं CIDCO ने इस कंपनी में बाकी 26 फीसदी हिस्सेदारी को अपने पास रखा है।
जय कॉर्प के शेयरों में पिछले कुछ समय से लगातार गिरावट जारी है। इससे पहले बुधवार को इस शेयर में 5.20 प्रतिशत और मंगलवार को 2.46 प्रतिशत की गिरावट आई थी। जय कॉर्प ने बताया कि DIPL के पास अतिरिक्त फंड होने के कारण पूंजी कटौती का प्रस्ताव रखा गया है। इस कटौती के बाद UIHPL को DIPL से ₹1,492.50 करोड़ मिलेंगे। यह राशि ब्याज की गणना के आधार पर बढ़ भी सकती है। इसके अलावा, UIHPL को पहले ही DIPL से बतौर प्रमोटर किया गया ₹1,597 करोड़ का योगदान वापस मिल चुका है।
क्या काम करती है Jai Corp Limited
यह एक भारतीय कंपनी है। कंपनी की वेबसाइट पर जारी जानकारी में बताया गया है कि ये स्टील, प्लास्टिक, रियल एस्टेट, और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे विभिन्न क्षेत्रों में बिजनेस करती है। इसका मौजूदा मार्केट कैप करीब 4,360 करोड़ रुपये है।
दोपहर 3 बजे के करीब, जय कॉर्प के शेयर एनएसई पर 20 फीसदी गिरकर 248.40 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 33 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।