Markets

Gainers & Losers: 18 दिसंबर के बाद से Nifty-Sensex का तगड़ा जोश, इंट्रा-डे में इन शेयरों से बना तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: पिछले तीन महीने की हाहाकार के बाद इस साल की शुरुआत अभी तक शुभ ही दिख रही है। लगातार दो दिनों में घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) दो फीसदी से अधिक मजबूत हुए। आज इंट्रा-डे में निफ्टी 50 ने 18 दिसंबर के बाद पहली बार 24200 और सेंसेक्स 80 हजार का लेवल पार किया। दिन के आखिरी में सेंसेक्स 1436.30 प्वाइंट्स यानी 1.83% फीसदी के उछाल के साथ 79,943.71 और निफ्टी 1.88% यानी 445.75 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 24,188.65 पर बंद हुआ है।

ब्रोडर लेवल पर स्मॉलकैप और मिडकैप में भी जमकर खरीदारी हुई। सेक्टरवाइज बात करें तो निफ्टी ऑटो 3 फीसदी से अधिक, निफ्टी आईटी 2 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ तो बैंक, एफएमसीजी, रियल्टी और ऑयल एंड गैस के निफ्टी इंडेक्स 1-1 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़े। खरीदारी के इस माहौल में खास एक्टिविटीज के चलते कुछ शेयरों में जोरदार तेजी आई तो कुछ में भारी गिरावट रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।

रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़े ये शेयर

RailTel Corporation of India । मौजूदा भाव: ₹422.10 (+4.24%)

भारत कोकिंग कोल से 78.43 करोड़ रुपये का तगड़ा ऑर्डर मिलने पर रेलटेल के शेयर आज इंट्रा-डे में 7.16 फीसदी उछलकर 433.95 रुपये पर पहुंच गए। यह वर्क ऑर्डर इंटीग्रेटेड आईटी बेस्ड सिक्योरिटी इंफ्रा के साथ-साथ अन्य कई प्रकार की सर्विसज के लिए मिला है। इस पर 28 अगस्त 2025 तक काम पूरा करना है।

Kotak Mahindra Bank । मौजूदा भाव: ₹1836.00 (+2.68%)

कोटक महिंद्रा बैंक की रेटिंग वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी ने अपग्रेड की तो शेयर इंट्रा-डे में 2.89 फीसदी उछलकर 1839.75 रुपये पर पहुंच गए।

Maruti Suzuki । मौजूदा भाव: ₹11837.55 (+5.49%)

दिसंबर में मारुति सुजुकी के उत्पादन और सेल्स में अच्छी बढ़त पर आज शेयर इंट्रा-डे में 5.66 फीसदी उछलकर 11856.00 रुपये पर पहुंच गए। दिसंबर में कंपनी का उत्पादन 30% बढ़कर 1.60 लाख के करीब पहुंच गया तो दिसंबर में कुल बिक्री भी करीब 30 फीसदी उछलकर 1.78 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई। पिछले साल 2024 में कंपनी ने 17,90,870 गाड़ियों की रिकॉर्ड बिक्री की।

Ashok Leyland । मौजूदा भाव: ₹235.90 (+5.88%)

दिसंबर महीने में अशोक लेलैंड की कुल बिक्री सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 16,957 यूनिट्स पर पहुंच गई जिसके चलते शेयर आज इंट्रा-डे में 6.80 फीसदी उछलकर 237.95 रुपये पर पहुंच गए।

South Indian Bank । मौजूदा भाव: ₹25.95 (+3.22%)

दिसंबर तिमाही के शानदार कारोबारी अपडेट पर साउथ इंडियन बैंक के शेयर इंट्रा-डे में 4.34 फीसदी उछलकर 26.23 रुपये पर पहुंच गए। बैंक का ग्रॉस एडवांसेज सालाना आधार पर 11.94% उछलकर 86,965 करोड़ रुपये और डिपॉजिट्स 6.3% बढ़कर 1,05,378 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान CASA (करंट अकाउंट सेविंग अकाउंट) रेश्यो 31.8 फीसदी से बढ़कर 31.16 फीसदी और सीएएसए 4.13 फीसदी बढ़कर 32,831 करोड़ रुपये पर पहुंच गए।

ये शेयर हुए धड़ाम

Petronet LNG । मौजूदा भाव: ₹327.70 (-5.66%)

नेचुरल गैस रेगुलेटर PNGRB (पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड) की आलोचनात्मक टिप्पणियों और ब्रोकरेज सिटी के एक ब्रोकरेज नोट के चलते पेट्रोनेट एलएनजी के शेयर इंट्रा-डे में 8.46 फीसदी टूटकर 317.95 रुपये तक आ गए। सिटी ने इसे 90-दिनों के निगेटिव वॉच में रखा है। वहीं पीएनजीआरबी का कहना है कि कंपनी के गैस ग्राहकों की कीमत पर मुनाफा कमाया है तो ऐसे में यह रिगैसिफिकेशन गतिविधियों को अपने दायरे में लाने के लिए एक फ्रेमवर्क की तैयारी कर रहा है। रेगुलेटर ने कहा कि कंपनी हर साल दहेज टर्मिनल पर रिगैसिफिकेशन के लिए टैरिफ बढ़ाकर काफी मुनाफा कमा रही है।

Jai Corp । मौजूदा भाव: ₹247.90 (-19.99%)

अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (UIHPL) में पूंजी कटौती के प्रस्ताव पर जय कॉर्प के शेयर 20 फीसदी टूटकर 247.90 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गए। कंपनी ने इस प्रस्ताव को लेकर एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) बुलाई है। अभी यूआईएचपीएल में जय कॉर्प की 32 फीसदी हिस्सेदारी है।

Deepak Spinners । मौजूदा भाव: ₹196.60 (-1.38%)

दीपक स्पिनर्स की सीएफओ पूनम चंद शर्मा ने 1 जनवरी से अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके चलते आज शेयर इंट्रा-डे में 1.68 फीसदी टूटकर 196.00 रुपये पर आ गए।

Ashoka Metcast । मौजूदा भाव: ₹23.38 (-1.52%)

अशोका मेटकास्ट के सीएफओ दीपक पंडित ने 1 जनवरी से अपने पद से इस्तीफा दे दिया तो शेयर आज इंट्रा-डे में 3.03 फीसदी टूटकर 23.02 रुपये तक आ गए।

(सभी भाव बीएसई से)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
 
₹23,707.90  0.00%  
 
₹50,202.15  0.00%  
 
₹78,199.11  0.00%  
 
₹1,240.85  0.00%  
 
₹1,713.40  0.00%  
 
₹1,497.45  0.00%  
 
₹793.25  0.00%  
 
₹778.75  0.00%  
 
₹7,353.95  0.00%  
 
₹1,590.85  0.00%  
 
₹294.05  0.00%  
 
₹1,279.25  0.00%  
 
₹133.38  0.00%  
 
₹584.50  0.00%