बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। निफ्टी 23800 के पार निकला है। वहीं सेंसेक्स 220 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है । ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।
फोकस में मारुति (GREEN)
दिसंबर के बिक्री आंकड़ों का असर आज भी दिखना चाहिए। दिसंबर में कंपनी ने 29.5% ज्यादा गाड़ियां बेची। घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिक्री 24% बढ़कर 1.3 लाख यूनिट रही है। मारुति का एक्सपोर्ट 39% बढ़ा है। अनुज सिंघल ने कहा कि टेक्निकल चार्ट पर भी शेयर मजबूत नजर आ रहा है। कल 20 DEMA और 50 DMA पार हुआ।
फोकस में टाटा मोटर्स (green)
अनुज सिंघल ने कहा कि दिसंबर में उम्मीद के मुताबिक बिक्री रही है और कंपनी की कमेंट्री पॉजिटिव नजर आई। दिसंबर में पैसेंजर व्हीकल बिक्री 1% बढ़ी है जबकि दिसंबर में CV बिक्री 1% घटी। कंपनी को Q4 में सभी सेगमेंट में डिमांड सुधरने की उम्मीद है। सरकार के इंफ्रा पर फोकस बढ़ने से CV ग्रोथ सुधरने की उम्मीद है। नए लॉन्च से पैसेंजर व्हीकल सेल्स बढ़ सकती है।
अनुज सिंघल ने कहा कि INDUSIND BANK रिवर्सल के पहले संकेत दे रहा है। मार्च 2020 के ट्रेंडलाइन सपोर्ट से रिवर्सल लिया है। लगातार दूसरे हफ्ते खरीदारी दिख रही है। कल दोगुने से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम रही। एक महीने की ऊंचाई पर PCR पर है। वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई।
डाबर में भी रिवर्सल के संकेत मिले है। मार्च 2020 की ट्रेंडलाइन सपोर्ट से खरीदारी रही। वहीं दूसरे हफ्ते भी तेजी दिख रही है। कल करीब दोगुनी डिलिवरी खरीदारी रही जबकि वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई।
फोकस में NMDC ( RED)
सालाना आधार पर दिसंबर में प्रोडक्शन 5% बढ़कर 4.71mt पर रहा जबकि सेल्स 7% घटकर 3.91 mt पर आई है। वहीं छत्तीसगढ़ से प्रोडक्शन 22% बढ़कर 3.34mt पर रही जबकि छत्तीसगढ़ से बिक्री 12% घटकर 2.73mt पर रहा। अनुज सिंघल इस स्टॉक परबियरिश नजरिया लेकर चल रहे हैं।
(डिस्क्लेमर: दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।