Dealing Room Check: – ऑटो और ऑटो फाइनेंसिंग कंपनियों में आज तूफानी रफ्तार देखने को मिली। शानदार बिक्री आंकड़ों के बाद आयशर मोटर्स 7% चढ़ गया। अशोक लीलैंड 5% दौड़ा। वहीं मारुति में भी 5% का उछाल देखने को मिला। दूसरी तरफ कमर्शियल गाड़ियों की फाइनेंसिंग से जुड़ी चोला फाइनेंस कंपनी का स्टॉक करीब 5% उछला। श्रीराम फाइनेंस में भी 3% की रौनक देखने को मिली। ऑटो के साथ IT शेयरों में भी तूफानी तेजी नजर आई। निफ्टी IT INDEX डेढ़ परसेंट से ज्यादा चढ़ा। इन्फोसिस में तीन परसेंट का उछाल देखने को मिला। इसके साथ ही HCL TECH, LTIM, LTTS में भी रफ्तार नजर आई। वहीं सरकारी बैंक और रियल्टी में हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली। इधर डीलर्स ने आज आरईसी (REC) और अदाणी पोर्ट (ADANI PORT) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने पावर फाइनेंस सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने आरईसी (REC) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में FII की शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है। डीलर्स की स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 525-530 रुपये तक के लक्ष्य संभव हैं।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज इंफ्रा सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने अदाणी पोर्ट (ADANI PORT) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक घरेलू फंड्स की बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर 40-50 रुपये के उछाल की उम्मीद जताई है। डीलर्स का कहना है कि HNIs की शेयर में खरीदारी हुई है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)