Waaree Energies Order: वारी एनर्जीज को भारत में एक प्रमुख रिन्यूएबल प्रोजेक्ट के लिए 150 मेगावाट क्षमता के सोलर मॉड्यूल की सप्लाई का ठेका मिला है. कंपनी ने शेयर बाजार को जाकारी दी है.आपको बता दें कि वारी एनर्जीज 28 अक्टूबर 2024 को BSE और NSE दोनों पर अपने शेयर लिस्ट करेगी. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर गिरावट के साथ लाल रंग के निशान पर बंद हुआ है.
Waaree Energies Order: 585/590 वाट-पीक है मॉड्यूल्स की ताकत
वारी एनर्जीज की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक यह ठेका कंपनी के सबसे अच्छे एन-टाइप टॉपकॉन बाईफेसियल शीशे के मॉड्यूल्स देने के बारे में है. इन मॉड्यूल्स की ताकत 585/590 वाट-पीक है.ये मॉड्यूल्स अपनी मजबूती, ज्यादा बिजली बनाने की क्षमता और नई तकनीक के लिए जाने जाते हैं. ये मॉड्यूल्स अगले वित्त वर्ष, यानी 2025-26 में दिए जाएंगे. इस प्रोजेक्ट से भारत में साफ-सुथरी बिजली बनाने की क्षमता बढ़ेगी, प्रदूषण कम होगा, और पर्यावरण को फायदा होगा.
Waaree Energies Order: बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में लिया था ये फैसला
वारी एनर्जीज की 23 दिसंबर 2024 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई थी. इसमें तय किया गया है कि वारी क्लीन एनर्जी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड में 300 मेगावाट का इलेक्ट्रोलाइजर बनाने का प्लांट लगाने के लिए 551 करोड़ रुपये का खर्चा और 200 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. यह खर्चा एमएनआरई द्वारा एसईसीआई के जरिए जारी किए गए पीएलआई टेंडर के तहत किया जा रहा है. इस खर्चे के लिए पैसे कर्ज और कंपनी की अपनी कमाई, दोनों से जुटाए जाएंगे.
Waaree Energies Order: गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर, 21.13% तक दिया रिटर्न
वारी एनर्जीज का शेयर गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर वारी एनर्जीज का शेयर 0.79% या 22.70 अंक टूटकर 2838.10 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 1.02 % या 29.20 अंकों की गिरावट के साथ 2,833 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 3,743 रुपए और 52 वीक लो 2,300 रुपए है. आईपीओ के बाद कंपनी के शेयर ने 21.13% तक रिटर्न दिया है. वारी एनर्जीज का मार्केट कैप 81.53 हजार करोड़ रुपए है.