निफ्टी की एक्सपायरी के दिन गुरूवार 2 जनवरी को बाजार मजबूती के साथ खुला। सेंसेक्स करीब 124.29 अंक या 0.16 प्रतिशत ऊपर 78631.70 के स्तर पर खुला। निफ्टी 43.90 अंक या 0.18 प्रतिशत ऊपर 23786.80 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1222 शेयर बढ़े। जबकि 338 शेयर गिरे। निफ्टी पर कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर, श्रीराम फाइनेंस, मारुति सुजुकी के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि विप्रो, बजाज ऑटो और अदाणी एंटरप्राइजेज के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक – Bajaj Finserv
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें बजाज फिनसर्व का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1595 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1620 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1580 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा का आज का इंट्राडे स्टॉक – United Spirits
शिवांगी सरडा ने बाजार खुलते ही युनाइटेड स्पिरिट्स के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ये स्टॉक आज चढ़कर 1740 रुपये तक जा सकता है। इसमें 1668 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसके साथ ही इसमें 1640 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए
NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक – Shriram Finance
आशीष बहेती ने आज के लिए फाइनेंस कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि श्रीराम फाइनेंस का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 2963 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2990-3030 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 2920 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक – L&T Finance
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में एलएंडटी फाइनेंस पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 139 रुपये के स्तर खरीदारी करनी चाहिए। ये 142 रुपये के लेवल तक चढ़ सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 137.60 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक – Bajaj Finance
राजेश सातपुते ने आज के लिए फाइनेंस स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि बजाज फाइनेंस का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 7140 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 7250-7300 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 7070 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य का आज का इंट्राडे स्टॉक – IGL
रचना वैद्य ने आज के लिए गैस सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि आईजीएल का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 413 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 421 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 411 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)