BTST/STBT Calls: आज 1 जनवरी को बाजार में जोश देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 368 प्वाइंट चढ़कर 78,507 पर बंद हुआ। निफ्टी 98 प्वाइंट चढ़कर 23,743 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 200 प्वाइंट चढ़कर 51,061 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में तेजी नजर आई। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल – Voltas
प्रकाश गाबा ने गुरूवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए वोल्टाज में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1830 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1850 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1810 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया का BTST कॉल – United Spirits
चंदन तापड़िया ने गुरूवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए युनाइटेड स्पिरिट्स में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1657 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1715 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1625 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
JM Financial की सोनी पटनायक का BTST कॉल – Varun Beverages
सोनी पटनायक ने गुरूवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए वरुण बेवरेजेज में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 654 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 685 से 720 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 640 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल – L&T Finance
मानस जायसवाल ने गुरूवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए एलएंडटी फाइनेंस में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 136 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 139 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 134.75 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का BTST कॉल – Dabur
राजेश सातपुते ने गुरूवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए डाबर में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 513 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 526 से 530 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 507 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)