Stock Markets in 2025: साल 2024 अब बस कुछ घंटों में खत्म होने को है। सेंसेक्स और निफ्टी ने 2024 में निवेशकों को करीब 8.5% का रिटर्न दिया। लेकिन अब नजरें 2025 पर हैं। इस साल शेयर बाजार से कितना मुनाफा होगा? बाजार के सामने क्या खतरे हैं? मार्केट एक्सपर्ट्स ने किन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है और इस साल क्या स्ट्रैटजी होनी चाहिए, आइए जानते हैं-
सबसे पहले जानते हैं कि 2025 में बाजार की कैसी चाल हो सकती है? ब्रोकरेज की रिपोर्ट्स की मानें तो सेंसेक्स और निफ्टी इस साल औसतन 16 फीसदी का रिटर्न दे सकते हैं। ICICI डायरेक्ट के रिसर्च हेड पंकज पांडे ने बताया कि वे बाजार को लेकर पॉजटिव हैं और मानते हैं कि हालिया करेक्शन लंबी अवधि की वेल्थ क्रिएशन के लिए अच्छा मौका दे रहे है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2025 से 2027 के दौरान निफ्टी की अर्निंग ग्रोथ 15% रहने का अनुमान है। GDP ग्रोथ में तेजी और ब्याज दरों में कटौती के बाद बाजार में उछाल देखने को मिल सकती है।
अब बात करते हैं सेंसेक्स की। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि सेंसेक्स इस साल 90,000 के स्तर को पार कर सकता है। मॉर्गन स्टैनली ने तो सेंसेक्स के 93,000 तक पहुंचने का अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने कहा कि दुनिया के जितने भी इमर्जिंग मार्केट है, उनमें भारत का प्रदर्शन सबसे अच्छा रह सकता है। हालांकि मॉर्गन स्टैनली ने साथ में यह भी कहा कि अगर निजी निवेश में कमी आती है या किसी जियोपोलिटकल घटना के चलते क्रूड के दाम में उछाल आता है तो यह प्रदर्शन कमजोर रह सकता है।
सेंसेक्स के बाद अब आते हैं निफ्टी पर। अलग-अलग ब्रोकरेज फर्मों ने निफ्टी को अलग-अलग टारगेट दिया है। सिटी ने इसके 25,000, गोल्डमैन सैक्स ने 27,000, बोफा ने 26,500, और जेफरीज ने इसके लिए 26,600 का टारगेट तय किया है। जेफरीज के महेश नंदूरकर ने कहा, “FY25 में अर्निंग ग्रोथ 10% से कम हो सकती है, लेकिन FY26/CY25 में इसके बढ़कर 13% तक पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में हमारा निफ्टी का दिसंबर 2025 के लिए टारगेट 26,600 है, जो करीब 12.5% के रिटर्न दिखाता है।
2025 में निवेश के लिए स्टॉक्स
2025 के लिए कई ब्रोकरेज हाउसों ने अपने पसंदीदा स्टॉक्स और सेक्टर्स की लिस्ट जारी की है। मोतीलाल ओसवाल ने आईटी, हेल्थकेयर, BFSI, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी, इंडस्ट्रियल्स, रियल एस्टेट जैसे सेक्टर्स पर ‘ओवरवेट’ रहने का सुझाव दिया है। इसके टॉप 10 स्टॉक पिक्स में ICICI बैंक, HCL टेक, L&T, जोमैटो, पॉलीकैब, गोदरेज प्रॉपर्टीज, निप्पॉन लाइफ AMC, IPCA लैब्स, लेमन ट्री होटल्स, और PN गडगिल शामिल हैं।
जेफरीज की बात करें तो इसने ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, SBI, भारती एयरटेल, JSW एनर्जी, TVS, कोल इंडिया, गोदरेज प्रॉपर्टीज और सन फार्मा को अपने टॉप पिक्स में शामिल किया है। मिड और स्मॉल कैप सेगमेंट में प्रभुदास लीलाधर ने एस्टर डीएम हेल्थकेयर, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर, सायंट, डोम्स इंडस्ट्रीज, जिंदल स्टेनलेस, लेमन ट्री होटल्स, सफारी इंडस्ट्रीज और त्रिवेणी टर्बाइन को अपनी लिस्ट में शामिल किया है।
अब बात करते हैं 2025 की स्ट्रैटजी के बारे में। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2025 में निवेशकों को बॉटम-अप अप्रोच अपनानी चाहिए। Caption- 2025 में निवेशकों को अपनानी चाहिए बॉटम-अप अप्रोच बड़ौदा BNP पारिबास म्यूचुअल फंड के सीनियर फंड मैनेजर शिव चनानी ने कहा कि निवेशकों को अपनी एसेट एलोकेशन में लचीलापन बनाए रखना चाहिए और बाजार की अस्थिरता को ध्यान में रखते हुए पोर्टफोलियो में मजबूत अर्निंग वाले स्टॉक्स को शामिल करने चाहिए।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।