Stock Market Setup : 31 दिसंबर को सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत निगेटिव नोट पर होने की उम्मीद है। GIFT निफ्टी कुछ ऐसे ही संकेत दे रहा है। GIFT निफ्टी आज सुबह कुछ समय पहले भारी गिरावट के साथ 23,653.50 के आसपास कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी जिन की बात करें तो भारतीय बाजारों पर कमजोर ग्लोबल रुझान का असर देखने को मिला। सोमवार के पिछले सत्र में हमारे बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। पिछले सप्ताह के अंत में वॉल स्ट्रीट में गिरावट और एशियाई बाजारों की कमजोरी ने हमारे बाजारों पर भी अपना असर दिखाया। 30 दिसंबर को बेंचमार्क सेंसेक्स 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 450 अंक गिरकर 78,248 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 0.7 फीसदी या 168.5 अंक गिरकर 23,644.90 पर बंद हुआ।
भारतीय बाजारों के लिए कमजोर संकेत, नैचुरल गैस में 20% का उछाल
साल के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय बाजारों के लिए कमजोर संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 125 अंक से ज्यादा नीचे है। कल अमेरिकी बाजारों में एक फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली थी। उधर क्रूड 74 डॉलर के पार निकल गया है। नैचुरल गैस में 20 फीसदी का उछाल देखे को मिला है।
अलविदा 2024..
2024 में मिडकैप स्मॉलकैप का बोलबाला रहा। इन दोनों इंडेक्स ने 20 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिए हैं। इधर निफ्टी-सेंसेक्स में करीब 9 फीसदी के रिटर्न मिले हैं। फार्मा हेल्थकेयर और रियल्टी इस साल के हीरो रहे हैं। इन्होंने 40 फीसदी तक कमाई कराई है।
16 फरवरी तक ITC होटेल्स की लिस्टिंग
ITC के होटल कारोबार का डीमर्जर एक जनवरी से लागू होगा। 6 जनवरी इसकी रिकॉर्ड डेट। ITC होटेल्स की लिस्टिंग 16 फरवरी तक होगी। होटल कारोबार को ITC 1500 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेगी।
अगले साल बढ़ सकते हैं NPA: RBI ने बढ़ते राइट-ऑफ पर दी चेतावनी
RBI ने बैंकों और NBFCs की असेट क्वालिटी को लेकर चिंता जताई है। आरबीआई की फाइनेंशियल स्टेबिल्टी रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले वित्त वर्ष में NPA थोड़े बढ़ सकते हैं। इस रिपोर्ट में खासकर निजी बैंकों में बढ़ते रिटेल WRITE-OFFS (बट्टे खाते में डाला) पर चेतावनी दी गई है।
मझगांव डॉक: रक्षा मंत्रालय से 1990 करोड़ रुपए का करार
रक्षा मंत्रालय के साथ मझगांव डॉक ने करीब 2000 करोड़ रुपए का करार किया है। कंपनी को एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन प्लग कंस्ट्रक्शन के लिए काम मिला है। फ्रांस की नौसेना ग्रुप के साथ भी कंपनी ने 877 करोड़ रुपए की डील साइन की है।
ल्यूपिन ने Eli Lilly की डायबिटीज ब्रैंड खरीदी
ल्यूपिन ने अपने डायबिटीज केयर पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। इसने Eli Lilly से HUMINSULIN ब्रैंड खरीदा है। टाइप-1 और टाइप-2 डायबिटीज की दवा में इसका इस्तेमाल होता है।
ISRO ने फिर रचा इतिहास
ISRO ने फिर इतिहास रचा है। भारत Spadex की सफल लॉन्चिंग करने वाला चौथा देश बन गया है। PSLV-C 60 से रवाना दोनों यान अंतरिक्ष में अलग हुए। अब इसरो के पास भी दो अतंरिक्ष यानों को जोड़ने और अलग करने की क्षमता होगी।
गिफ्ट निफ्टी
गिफ्ट निफ्टी भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है,जो दिन के लिए गैप-डाउन शुरुआत का संकेत है। निफ्टी वायदा 23,661.50 पर कारोबार कर रहा है। फिलहाल गिफ्ट निफ्टी 168 अंक यानी 0.71 फीसदी की कमजोरी के साथ 23,667.50 के आसपास दिख रहा है।
एशियाई बाजार
निक्केई सहित कई बड़े एशियाई बाजार आज बंद हैं। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स 0.09 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। हालांकि हैंग सेंग 0.65 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि ताइवान के बाजार में 0.57 फीसदी की कमजोरी है। कोस्पी आज बंद है। वहीं, शांघाई कंपोजिट 0.25 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है।
अमेरिकी बाजार
अमेरिका में छुट्टियों वाले सप्ताह के दौरान कम वॉल्यूम और सीमित ट्रिगर्स के बीच सोमवार को वॉल स्ट्रीट लाल निशान में बंद हुआ। तीनों प्रमुख अमेरिकी सूचकांक लगभग 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।
US बॉन्ड यील्ड
मंगलवार के शुरुआती कारोबार में अमेरिका का 10-वर्षीय ट्रेजरी सूचकांक 9 आधार अंक गिरकर 4.54 प्रतिशत पर आ गया, जबकि 2-वर्षीय ट्रेजरी सूचकांक 1 आधार अंक गिरकर 4.244 प्रतिशत पर आ गया है।
डॉलर इंडेक्स
मंगलवार के शुरुआती कारोबार में डॉलर इंडेक्स अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले काफी हद तक स्थिर दिख रहा है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 107.93 के स्तर पर है।
फंड फ्लो एक्शन
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 30 दिसंबर को अपनी बिकवाली जारी रखते हुए 1,893 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी बेची,जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने अपनी खरीदारी जारी रखते हुए उसी दिन 2,174 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी खरीदी।
डिस्क्लेमर: दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।