Quadrant Future Tek IPO: ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम बनाने वाली क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक ने IPO के जरिए 290 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। यह नए साल 2025 का पहला पब्लिक इश्यू होगा और 7 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। IPO की क्लोजिंग 9 जनवरी को होगी। एंकर इनवेस्टर 6 जनवरी बोली लगा सकेंगे। IPO बंद होने के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 10 जनवरी को फाइनल होगा और शेयर बाजार में लिस्टिंग 14 जनवरी 2025 को होगी।
Quadrant Future Tek IPO में केवल 290 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। ऑफर-फॉर-सेल नहीं होगा। क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक एक रिसर्च ओरिएंटेड कंपनी है। यह भारतीय रेलवे के ‘कवच’ प्रोजेक्ट के तहत न्यू जनरेशन ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम विकसित करती है। कंपनी के पास इलेक्ट्रॉन बीम इरेडिएशन सेंटर के साथ स्पेशिएलिटी केबल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी भी है। स्पेशिएलिटी केबल का इस्तेमाल रेलवे रोलिंग स्टॉक और नौसेना (डिफेंस) उद्योग में किया जाता है।
प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 93.33 प्रतिशत
कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 93.33 प्रतिशत है और बाकी 6.67 प्रतिशत शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं। इन शेयरहोल्डर्स में सूर्यवंशी कमोट्रेड और कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स शामिल हैं। Quadrant Future Tek IPO के लिए मर्चेंट बैंकर सनडे कैपिटल एडवायजर्स है।
Quadrant Future Tek कैसे करेगी IPO के पैसों का इस्तेमाल
पंजाब स्थित Quadrant Future Tek अपने पब्लिक इश्यू से हासिल पैसों में से 149.7 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपनी लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए करना चाहती है। इसके अलावा 24.4 करोड़ रुपये का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के विकास के लिए, 23.6 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए और बाकी बचे पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।