Greaves Cotton के शेयरों में आज 30 दिसंबर को 13 फीसदी से अधिक की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक BSE पर इस समय 2.51 फीसदी की बढ़त के साथ 286.90 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 319.50 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। सीएनबीसी टीवी-18 की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के शेयरों में आज 43.45 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ है, जो कि 1.87 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है, जिसकी कीमत 131 करोड़ रुपये है। यह डील 312 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुई है। कंपनी का मार्केट कैप 6669.90 करोड़ रुपये है।
Greaves Cotton की सब्सिडियरी लाएगी IPO
Greaves Cotton की सब्सिडियरी कंपनी ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (GEML) ने हाल ही में 1000 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया था। आईपीओ में 1000 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाने हैं। इसके अलावा, मौजूदा प्रमोटरों और शेयरधारकों द्वारा 18.94 करोड़ शेयरों की बिक्री OFS के जरिए होगी।
Vijay Kedia का भी है निवेश
दिग्गज बाजार निवेशक विजय केडिया ने हाल ही में 9 दिसंबर को एक ब्लॉक डील के जरिए ग्रीव्स कॉटन के 12 लाख शेयर खरीदे थे, जो 0.52 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। यह पहली बार है जब केडिया ने कंपनी पर दांव लगाया है। यह खबर सहायक कंपनी GEML के आईपीओ को मंजूरी मिलने के बाद आई है।
ग्रीव्स कॉटन का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू Q2FY25 के लिए 705 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इसका रिटेल बिजनेस, ग्रीव्स रिटेल थ्री-व्हीलर मोटर और पार्ट्स सेगमेंट में लीडिंग कंपनी है। साथ ही यह इलेक्ट्रिक 3W कैटेगरी में भी विस्तार कर रहा है। मैनेजमेंट ने 2030 तक डायवर्सिफाइड मल्टी-फ्यूल रेवेन्यू स्टीम के साथ 15000 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का लक्ष्य रखा है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।