गिफ्ट निफ्टी 150 प्वाइंट से ज्यादा नीचे फिसला है। कल अमेरिकी बाजारों में 1 परसेंट तक की गिरावट रही। अमेरिकी बाजार कल गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोन्स कल भी 400 अंकों से ज्यादा गिरा। शुक्रवार को भी डाओ 300 अंकों से ज्यादा गिरा था । S&P500, नैस्डेक भी 1% से ज्यादा गिरा। बीते 8 में से 3 सत्रों में S&P500, नैस्डेक इंडेक्स 1% से ज्यादा गिरे।
US बॉन्ड यील्ड
मंगलवार के शुरुआती कारोबार में अमेरिका का 10-वर्षीय ट्रेजरी सूचकांक 9 आधार अंक गिरकर 4.54 प्रतिशत पर आ गया, जबकि 2-वर्षीय ट्रेजरी सूचकांक 1 आधार अंक गिरकर 4.244 प्रतिशत पर आ गया है।
डॉलर का दम
मंगलवार के शुरुआती कारोबार में डॉलर इंडेक्स अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले काफी हद तक स्थिर दिख रहा है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 108 के स्तर के ऊपर कायम है। 2024 ब्लूमबर्ग डॉलर स्पॉट इंडेक्स के लिए अच्छा है। 2015 के बाद 2024 सबसे अच्छा साल रहा।
बढ़ी बाजार की उम्मीदें
2025 में S&P500 में गिरावट की उम्मीद कम है। ब्लूमबर्ग के सर्वे में एनालिस्टों ने उम्मीद जताई है। फंडस्ट्रैट के मुताबिक दिसंबर के अंत के कुछ दिनों में दबाव दिखा, लेकिन जनवरी में दोबारा उछाल की उम्मीद है।
एनर्जी बास्केट में लगी आग?
WTI क्रूड 2 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा है। WTI क्रूड 100 DMA के ऊपर निकला है। ब्रेंट पर एल्गो ट्रेडर्स ने लॉन्ग की पोजीशन बनाई है। इस बीच US में नैचुरल गैस के दाम 20% चढ़े है।नैचुरल गैस के दाम 2 सालों की ऊंचाई पर पहुंचे है। ठंड बढ़ने की संभावना से नैचुरल गैस में तेजी आई है।
US में हुई हैकिंग
चीनी हैकर्स ने US ट्रेजरी डिपार्टमेंट को हैक किया है। कई वर्कस्टेशन में सेंध लगाकर डॉक्यूमेंट हासिल किए। दिसंबर की शुरुआत में साइबर अटैक हुआ था। थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर प्रोवाइडर के सिस्टम के जरिए सेंध लगाई। कई इम्पलॉयी वर्कस्टेशन, अनक्लासीफाइड डॉक्यूमेंट चुराए है।
फंड फ्लो एक्शन
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 30 दिसंबर को अपनी बिकवाली जारी रखते हुए 1,893 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी बेची,जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने अपनी खरीदारी जारी रखते हुए उसी दिन 2,174 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी खरीदी।
बंद रहेंगे US के बाजार
अमेरिकी बाजार 9 जनवरी को बंद रहेंगे। पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के सम्मान में बंद रहेंगे। रविवार को 100 वर्ष की उम्र में कार्टर का निधन हुआ।
एशियाई बाजार
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 157.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.07 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.63 फीसदी गिरकर 23,043.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 20,152.86 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 3,387.65 के स्तर पर दिख रहा है।