दिग्गज निवेशक क्रिस वुड के ताजा GREED एंड FEAR नोट के चलते HDFC BANK और SIEMENS INDIA के शेयर आज फिर फोकस में हैं। दरअसल, क्रिस वुड ने एशिया एक्स जापान लॉन्ग ओनली पोर्टपोलियो में जिन शेयरों को शामिल किया है, उसमें HDFC बैंक और सीमेंस इंडिया का नाम भी शामिल है। क्रिस वुड,ग्रीड एंड फियर नोट में कहा गया है कि क्रिस वुड की HDFC BANK में 4 फीसदी वेटेज के साथ फिर से निवेश की तैयारी है। इन नोट के मुताबिक एशिया एक्स-जापान लॉन्ग-ओनली पोर्टफोलियो में मैक्रोटेक, L&T, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक में 1 फीसदी वेटेज घटाया जाएगा। वहीं, HDFC बैंक के वेटेज को 1 फीसदी बढ़ाया गया है। HDFC बैंक के लिए एक्सिस बैंक में निवेश घटाया जाएगा।
क्रिस वुड,ग्रीड एंड फियर नोट के मुताबित क्रिस वुड के एशिया एक्स-जापान पोर्टफोलियो में सीमेंस इंडिया में 4 फीसदी वेटेज के साथ निवेश शुरू होगा। सीमेंस में निवेश के लिए सैमसंग प्रेफरेंस शेयर में निवेश घटाया जाएगा। इसके अलावा SK Hynix में भी निवेश घटाया जाएगा। क्रिस वुड के इंडिया लॉन्ग-ओनली पोर्टफोलियो में सीमेंस में 4 फीसदी वेटेज के साथ निवेश शुरू होगा। सीमेंस में निवेश के लिए AU स्मॉल फाइनेंस निवेश खत्म होगा।
एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) और सीमेंस इंडिया के शेयरों की चाल पर नजर डालें तो एचडीएफसी बैंक ने 2024 में अब तक 6 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, सीमेंस इंडिया पिछले 5 कारोबारी सत्रों में 14 फीसदी टूटा है। 30 दिसंबर को 3.15 बजे के आसपास एचडीएफसी बैंक 19.35 रुपए यानी 1.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 1780 रुपए के आसपास दिख रहा था। स्टॉक का दिन का हाई 1,815 रुपए और दिन का लो 1,771 रुपए है। यह स्टॉक 1 हफ्ते में 1.27 फीसदी और 1 महीने में करीब 1 फीसदी टूटा है। 1 साल में इसने 4 फीसदी और तीन साल में 21.70 फीसदी रिटर्न दिया है।
सीमेंस इंडिया की बात करें तो फिलहाल ये शेयर 138.80 रुपए यानी 2.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 6404 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ये शेयर 1 हफ्ते में 6.22 फीसदी और 1 महीने में 15.44 फीसदी टूटा है। तीन महीने में ये शेयर 11.81 फीसदी गिरा है। जनवरी से अब तक इस शेयर में 58.94 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। 1 साल में इस स्टॉक ने 58.93 फीसदी और 3 साल में 171.72 फीसदी रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।