नई दिल्ली: एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर का शेयर आज बाजार खुलते ही 7% से अधिक गिर गया। अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने 2 अरब डॉलर की डील के जरिए विल्मर इंटरनेशनल के साथ अपने 25 साल पुराने जॉइंट वेंचर से बाहर निकलने की घोषणा की है। इससे आज कंपनी का शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया। बीएसई पर यह 7.5% से अधिक गिरावट के साथ 303.70 रुपये पर आ गया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 408.70 रुपये और न्यूनतम स्तर 279.20 रुपये है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में भी करीब दो फीसदी गिरावट आई है।
अडानी ग्रुप इस डील से मिलने वाली रकम से एनर्जी, यूटिलिटीज, ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स सहित अपने कोर इन्फ्रास्ट्रक्चर बिजनस को मजबूत करना चाहता है। सिंगापुर की कंपनी विल्मर इस वेंचर में अडानी की जगह लेने के लिए रणनीतिक निवेशकों की तलाश कर रहा है। अडानी ग्रुप इस कंपनी में में अपनी लगभग 44% हिस्सेदारी दो हिस्सों में बेचने की योजना बना रहा है। वह पहले पब्लिक शेयरहोल्डिंग के नियमों को पूरा करने के लिए लगभग 13% हिस्सेदारी बेचेगा। प्रमोटरों के पास अभी कंपनी में 88% हिस्सेदारी है। विल्मर ग्रुप बाकी 31% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा। इससे कंपनी में उसकी हिस्सेदारी 44% से बढ़कर लगभग 75% हो जाएगी
शेयरों का भाव
एक्सचेंज नोटिफिकेशन के अनुसार अडानी ग्रुप अपनी 31% हिस्सेदारी विल्मर को 305 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचेगी। सूत्रों के मुताबिक अडानी एंटरप्राइजेज लगभग उसी कीमत पर बाजार में 13% हिस्सेदारी बेचेगी। पिछले सत्र में अडानी विल्मर का शेयर 0.17% की मामूली गिरावट के साथ 329.50 रुपये पर बंद हुआ था जबकि अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 7.65% तेजी आई थी। सुबह 10 बजे अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 2.11% के साथ 2538.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा था जबकि अडानी विल्मर 7.53% की गिरावट के साथ 304.70 रुपये पर था।