Ventive Hospitality IPO Listing: घाटे में चल रही होटल और रिजॉर्ट बनाने वाली वेंटिव हॉस्पिटैलिटी के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में 11 फीसदी प्रीमियम पर एंट्री हुई। लिस्टिंग के बाद यह और ऊपर चढ़ा। इसके आईपीओ को ओवरऑल 10 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 643 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 718.15 रुपये और NSE पर 716.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 11 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Ventive Hospitality Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह 720.80 रुपये (Ventive Hospitality Share Price) पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 12.10 फीसदी मुनाफे में हैं। एंप्लॉयीज अधिक फायदे में हैं क्योंकि उन्हें हर शेयर 30 रुपये के डिस्काउंट पर मिला है।
Ventive Hospitality IPO को मिला था अच्छा रिस्पांस
वेंटिव हॉस्पिटैलिटी का ₹1,600.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20-24 दिसंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 10.33 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 9.58 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 14.6 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 6.19 गुना और एंप्लॉयीज का हिस्सा 10.03 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 2,48,83,358 नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, ब्याज भरने, सब्सिडियरी एसएसएंडएल बीच प्राइवेट लिमिटेड और मालदीव्स प्रॉपर्टी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के लोन का ब्याज भरने और इनमें निवेश और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
Ventive Hospitality के बारे में
फरवरी 2002 में बनी वेंटिव हॉस्पिटैलिटी लग्जरी होटल और रिजॉर्ट बनाती है। सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक भारत और मालदीव में इसके 11 हॉस्पिटैलिटी एसेट्स चल रहे हैं जिसमें 2036 कीज यानी कमरे हैं। इसके हॉस्पिटैलिटी एसेट्स मैरियट, हिल्टन, माइनर और एटमॉस्फियर जैसे दिग्गज ब्रांड चलाते हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में इसे 146.2 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। अगले वित्त वर्ष 2023 में यह 15.68 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में तो आई लेकिन फिर अगले ही वित्त वर्ष 2024 में यह 66.75 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे में आ गई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 26 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 1,907.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2024 में इसे 137.83 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा और 875.9 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।