Indo Farm Equipment IPO: इंडो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ 31 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। आईपीओ के लिए 204-215 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 260.15 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह मेनबोर्ड सेगमेंट का आईपीओ है, जिसकी लिस्टिंग BSE, NSE पर होनी है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 2 जनवरी तक निवेश का मौका रहेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ कल यानी 30 दिसंबर को एक दिन के लिए खुलेगा।
Indo Farm Equipment IPO के बारे में
आईपीओ के तहत 0.86 करोड़ नये शेयर जारी किये जायेंगे, जिनका कुल मूल्य 184.90 करोड़ रुपये होगा। वहीं, इसमें 75.25 करोड़ रुपये के 0.35 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। इस आईपीओ में निवेशक मिनिमम 69 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। इस हिसाब से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,835 रुपये का निवेश करना होगा।
इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 3 जनवरी को किया जाएगा। वहीं, रिफंड की प्रक्रिया 6 जनवरी से शुरू हो जाएगी। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 7 जनवरी को होने की उम्मीद है। आर्यमान फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि मास सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।
Indo Farm Equipment कहां करेगी आय का इस्तेमाल?
इंडो फार्म इक्विपमेंट पिक एंड कैरी क्रेन्स के उत्पादन को बढ़ाने के लिए एक नई सुविधा बनाएगी, जिसमें 70 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं, 50 करोड़ करोड़ रुपये का इस्तेमाल लिए गए स्पेसिफिक लोन गे भुगतान के लिए किया जाएगा। कंपनी अपने एनबीएफसी सब्सिडियरी कंपनी बारोता फाइनेंस में 45 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी, ताकि आने वाले समय की जरूरतों को पूरा करने के लिए उसकी कैपिटल बेस को मजबूत किया जा सके। इसके साथ ही सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी शेष फंड का इस्तेमाल किया जाएगा।
Indo Farm Equipment IPO का लेटेस्ट GMP
इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ को ग्रे मार्केट से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में आज 80 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 295 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 37.21 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा। हालांकि, ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट में स्थिति लगातार बदलती रहती है।
Indo Farm Equipment का बिजनेस
कंपनी ट्रैक्टर और पिक एंड कैरी क्रेन बनाती है, जिसके पास दो दशकों से अधिक का अनुभव है। कंपनी हार्वेस्टर कंबाइन, रोटावेटर और अन्य संबंधित स्पेयर पार्ट्स और कंपोनेंट सहित कई एग्रीकल्चर इक्विपमेंट भी बेचती है। रणबीर सिंह खडवालिया और सुनीता सैनी कंपनी के प्रमोटर हैं। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, कंपनी के लिस्टेड पियर्स एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड और एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड हैं।
कंपनी ने खुद को बीस वर्षों से अधिक समय तक लगातार रिकॉर्ड के साथ प्रॉफिट जनरेटिंग एंटिटी के रूप में स्थापित किया है। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का रेवेन्यू 353.52 करोड़ रुपये था, जो कि वित्त वर्ष 2023 में 371.82 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 375.95 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 2022 में 13.72 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2023 में 15.37 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 15.6 करोड़ रुपये रहा।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।