Gujarat Fluorochem Shares: गुजरात फ्लोरोकेम के शेयर एक हादसे के चलते करीब 5 फीसदी टूट गए। इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है जिसने निवेशकों को तगड़ा झटका दिया। शेयरों की बात करें तो आज इसके शेयर शुरुआती कारोबार में ही निगेटिव जोन में खुले और 4.87 फीसदी टूटकर 4182.10 रुपये पर आ गए। इस गिरावट के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 23,54,08,55,000 रुपये घट गया यानी निवेशकों की पूंजी 2354.09 करोड़ रुपये घट गई। फिलहाल बीएसई पर यह 2.71 फीसदी की गिरावट के साथ 4277.45 रुपये के भाव पर है। इसका फुल मार्केट कैप 46,987.79 करोड़ रुपये है।
Gujarat Fluorochem के प्लांट में हादसे की डिटेल्स
गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स के गुजरात के दहेज में CMS-1 प्लांट में हादसे के चलते चार की मौत हो गई जिसमें तीन वर्कर्स संविदा पर थे। कंपनी की तरफ से जारी डिटेल्स के मुताबिक यह हादसा 28 दिसंबर 2024 को रात लगभग 8 बजे हुई। हालांकि इसका तुरंत पता चल गया और तुरंत कंट्रोल पाया गया। इसके बावजूद कुछ वर्कर्स इसकी चपेट में आ गए। पहले तो उन्हें वहां के अकुपेशनल हेल्थ सेंटर (OHC) ले जाया गया जिसके बाद उन्हें भड़ूच हॉस्पिटल ले जाया गया। हालांकि 29 दिसंबर को कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक सभी कोशिशों के बावजूद चार वर्कर्स ने दम तोड़ दिया।
मैनेजमेंट का कहना है कि हादसे से प्रभावित लोगों के परिवारों को तुरंत मदद पहुंचाई गई है और उन्हें 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। इसके अलावा कानूनी देनदारियों, इंश्योरेंस बेनेफिट्स और लंबित वेतन का पूरा निपटारा कर दिया गया है। इसके अलावा मृतक के परिवार को रोजगार और पढ़ाई का भी ऑफर दिया जा रहा है। गुजरात फ्लोरोकेम का दहेज प्लांट 2007 में शुरू हुआ था और यहां फ्लोरोपॉलीमर्स बनता है। यह भारत का सबसे बड़ा फ्लोरोपॉलीमर प्लांट है। कंपनी के पांच मैनुफैक्चरिंग यूनिट्स हैं जिसमें से तीन गुजरात में हैं और एक-एक यूएई और मोरक्को में हैं।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
गुजरात फ्लोरोकेम के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। 4 जून 2024 को यह 2480.00 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से चार महीने से कुछ ही अधिक समय में यह करीब 97 फीसदी उछलकर 17 अक्टूबर 2024 को 4875.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 13 फीसदी डाउनसाइड है।