Gainers & Losers: लगातार दो कारोबारी दिनों में आधे फीसदी से कम की तेजी के बाद आज घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आधे फीसदी से अधिक टूट गए। इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार 30 दिसंबर को दिन के आखिरी में सेंसेक्स 0.57% यानी 450.94 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 78,248.13 और निफ्टी 0.71% यानी 168.50 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23,644.90 पर बंद हुआ है। इस गिरते मार्केट में कुछ शेयर खास एक्टिविटीज के चलते अपना दम बचाए रखे तो कुछ में भारी गिरावट रही। यहां इन शेयरों के बारे में और इनमें तेज उतार-चढ़ाव की वजह के बारे में बताया जा रहा है।
ताबड़तोड़ स्पीड से ऊपर चढ़े ये स्टॉक्स
JSW Energy । मौजूदा भाव: ₹644.35 (+3.09%)
जेएसडब्ल्यू एनर्जी के रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में बड़े दांव पर शेयर 7.68 फीसदी उछलकर 673.05 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी की सब्सिडियरी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी ने O2 पावर के ग्रीन एनर्जी पोर्टफोलियो को करीब 12500 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर खरीदने का करार किया है। इस एग्रीमेंट के तहत ईक्यूटी इंफ्रा और टेमासेक का हिस्सा खरीदेगी। इस अधिग्रहण के बाद जेएसडब्ल्यू एनर्जी की क्षमता 23 फीसदी बढ़कर 24,708 मेगावॉट हो जाएगी।
Voda Idea । मौजूदा भाव: ₹7.77 (+4.02%)
टेलीकॉम डिपार्टमेंट से मिली एक राहत पर वोडा आइडिया के शेयर 7.09 फीसदी उछलकर 8.00 रुपये पर पहुंच गए। टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने 2012, 2014, 2015, 1016 और 2021 में नीलामी के जरिए हासिल किए गए स्पेक्ट्रम के लिए बैंक गारंटी जमा करने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। इससे कंपनी को 24,700 करोड़ रुपये की राहत मिली है। इसके अलावा अब बैंक भी इसे अधिक कर्ज दे सकेंगे।
Greaves Cotton । मौजूदा भाव: ₹297.15 (+5.62%)
एक ब्लॉक डील के चलते ग्रीव्स कॉटन के शेयर इंट्रा-डे में 13.56 फीसदी उछलकर एक साल के रिकॉर्ड हाई 319.50 रुपये पर पहुंच गए। ब्लॉक डील के तहत 1.87 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर 43.45 लाख शेयरों का 312 रुपये के औसतन भाव पर करीब 131 करोड़ रुपये में लेन-देन हुआ।
KEC International । मौजूदा भाव: ₹1197.85 (+3.61%)
केईसी इंटरनेशनल अपने केबल बिजनेस को सब्सिडियरी को ट्रांसफर करेगी, इस खुलासे पर शेयर 5.02 फीसदी उछलकर 1214.25 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इसने सब्सिडियरी केईसी एशियन केबल्स के साथ आज बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट किया है।
Adani Enterprises । मौजूदा भाव: ₹2593.45 (+7.65%)
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 29 दिसंबर को पहला कॉमर्शियल फ्लाइट वैलिडेशन टेस्ट पूरा हुआ तो शेयर 8.32 फीसदी उछलकर 2609.85 रुपये पर पहुंच गए। यह एयरपोर्ट 17 अप्रैल 2025 से यात्रियों के लिए खुलेगा। रविवार को इंडिगो का ए-320 विमान सफलतापूर्व रनवे पर उतरा।
भहराकर गिर पड़े ये शेयर
Gujarat Fluorochem । मौजूदा भाव: ₹4118.90 (-6.31%)
गुजरात के दहेज में स्थित प्लांट में एक हादसे में चार वर्कर्स की मौत पर आज गुजरात फ्लोरोकेम के शेयर इंट्रा-डे में 6.64 फीसदी फिसलकर 4104.30 रुपये पर आ गए।
Ola Electric Mobility । मौजूदा भाव: ₹85.09 (-5.55%)
सीनियर मैनेजमेंट टीम से दो एग्जिक्यूटिव्स के इस्तीफे पर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.19 फीसदी टूटकर 84.51 रुपये पर आ गए। ओला इलेक्ट्रिक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अंशुल खंडेलवाल और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर सुवोनिल चटर्जी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए 27 दिसंबर से अपने पदों से इस्तीफा दिया था।
Cigniti Technologies । मौजूदा भाव: ₹1767.95 (-4.42%)
सिग्निती ने कॉफोर्ज के विलय का ऐलान किया तो शेयर इंट्रा-डे में 7.79 फीसदी फिसलकर 1705.70 रुपये पर आ गए। विलय की योजना के तहत सिग्निती टेक के 5 शेयरों के बदले कॉफोर्ज के 1 शेयर जारी होंगे।
Zinka Logistics Solutions । मौजूदा भाव: ₹506.85 (-5.00%)
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले ने 450 रुपये के टारगेट प्राइस पर अंडरफॉर्म रेटिंग के साथ ब्लैकबक की पैरेंट कंपनी जिंका लॉजिस्टिक्स की कवरेज शुरू की तो इसके शेयर 5 फीसदी टूटकर 506.85 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गए।
Concord Enviro Systems । मौजूदा भाव: ₹751.70 (-9.26%)
मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई ने कॉनकॉर्ड एनवायरो में 0.53% हिस्सेदारी 827.51 रुपये प्रति शेयर और एसबीआई ने 1.33% हिस्सेदारी 820.59 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेची तो शेयर इंट्रा-डे में 10.07 फीसदी फिसलकर लिस्टिंग के बाद के रिकॉर्ड निचले स्तर 745.00 रुपये पर आ गए।
(सभी भाव बीएसई से)