Defence PSU Stock: नवरत्न डिफेंस पीएसयू मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock shipbuilders) पर बड़ा अपडेट है. रक्षा मंत्रालय ने डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन- एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन प्रणाली (DRDO-AIP system) के लिए एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन प्लग के निर्माण और पारंपरिक पनडुब्बियों की क्षमता बढ़ाने के लिए मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के साथ 1,990 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं. सोमवार (30 दिसंबर) को डिफेंस स्टॉक (Defence Stock) 1.84% गिरकर 2266.25 रुपये पर बंद हुआ.
Mazagon Dock Shipbuilders: ₹1990 की डील साइन
रक्षा मंत्रालय ने DRDO- AIP सिस्टम के लिए एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (AIP) प्लग के निर्माण और भारतीय पनडुब्बियों में इसे लगाने और कलवरी-क्लास पनडुब्बियों को इलेक्ट्रॉनिक हैवी वेट टॉरपीडो (EHWT) से युक्त बनाने के लिए लगभग 2,867 करोड़ रुपये के दो कॉन्ट्रैक्ट्स पर हस्ताक्षर किए हैं. दोनों अनुबंधों पर नई दिल्ली में 30 दिसंबरको रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए.
एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन प्लग के निर्माण और उससे पनडुब्बी में लगाने के लिए मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders), मुंबई के साथ लगभग 1,990 करोड़ रुपये का अनुबंध किया गया है. जबकि DRDO द्वारा विकसित किए जा रहे इलेक्ट्रॉनिक हैवी वेट टॉरपीडो से कलवरी श्रेणी के पनडुब्बियों को युक्त बनाने के लिए नेवल ग्रुप, फ्रांस के साथ लगभग 877 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट किया गया है.
एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन तकनीक का फायदा
एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन तकनीक (AIP Technology) से लैस पनडुब्बियां पारंपरिक डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बियों के मुकाबले लंबे समय तक पानी में रह सकती हैं. तकनीक को डीआरडीओ द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित किया जा रहा है. एआईपी-प्लग (AIP-Plug) के निर्माण और इसे लगाने से पारंपरिक पनडुब्बियों की क्षमता बढ़ेगी. आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत यह महत्वपूर्ण योगदान है. इससे लगभग 3लाख मानव दिवस रोजगार पैदा होगा. इलेक्ट्रॉनिक हैवी वेट टॉरपीडो लगाने का समझौता भारतीय नौसेना, डीआरडीओ और नौसेना समूह, फ्रांस का एक संयुक्त प्रयास है. यह भारतीय नौसेना की कलवरी श्रेणी की पनडुब्बियों (Kalvari Class Submarines) की मारक क्षमता को बहुत बढ़ा देगा.
Mazagon Dock Share: सालभर में 98% रिटर्न
Defence PSU Stocks की परफॉर्मेंस देखें तो इस साल अब तक शेयर 98% की तेजी आ चुकी है. जबकि पिछले एक साल में शेयर ने 99% का दमदार रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 2 साल में शेयर का रिटर्न 471% और 3 साल में 1545% रहा. नवरत्न डिफेंस पीएसयू का 52 वीक हाई 2,929.98 रुपए और 52 वीक लो 898.55 रुपए है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)