हाई क्वालिटी वाले कोटेड मेटल प्रोडक्ट्स बनाने वाली एक कंपनी के शेयर ने पिछले 5 वर्षों में लगभग 4 रुपये से लेकर लगभग 112 रुपये तक का सफर तय किया है। इन वर्षों में शेयर ने 2800 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है। अब कंपनी इक्विटी वॉरंट के प्रिफरेंशियल इश्यू से पैसे जुटाने जा रही है। हम बात कर रहे हैं मानकसिया कोटेड मेटल्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड की (Manaksia Coated Metals & Industries Ltd or MCMIL)।
कंपनी ने 2,07,00,000 फुली कनवर्टिबल इक्विटी वॉरंट के प्रिफरेंशियल इश्यू को मंजूरी दी है। ये वॉरंट 65 रुपये प्रति वॉरंट की कीमत पर जारी किए जाएंगे, जिससे पूरे इश्यू की कुल वैल्यू 134.55 करोड़ रुपये होगी। यह पैसा कर्ज घटाने, क्षमता बढ़ाने और महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी अपग्रेड के लिए कंपनी के स्ट्रैटेजिक प्लान्स को सपोर्ट करेगा।
MCMIL का कारोबार
कंपनी हाई क्वालिटी वाले कोटेड मेटल प्रोडक्ट्स की दिग्गज मैन्युफैक्चरर और एक्सपोर्टर है। प्रोडक्ट्स में प्री-पेंटेड गैल्वनाइज्ड स्टील और कॉइल व शीट फॉर्म में गैल्वनाइज्ड स्टील शामिल हैं। ये प्रोडक्ट बड़े पैमाने पर कंस्ट्रक्शन, अप्लायंसेज, ऑटोमोटिव और जनरल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज में इस्तेमाल होते हैं। MCMIL की अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी गुजरात के कच्छ में है।
5 साल में 25000 के बनाए 7 लाख
मानकसिया कोटेड मेटल्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर की कीमत 27 दिसंबर 2019 को बीएसई पर 3.8 रुपये थी। शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024 को शेयर 111.96 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह 5 साल में रिटर्न बना 2846.32 प्रतिशत। ऐसे में शेयर में 5 साल पहले लगाए हुए 25000 रुपये बढ़कर 7 लाख रुपये हो गए होंगे, बशर्ते इनवेस्टर ने शेयरों को बेचा न हो। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश बढ़कर लगभग 15 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का निवेश 29 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा।
एक साल में शेयर 280 प्रतिशत मजबूत
बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले एक साल में शेयर की कीमत 280 प्रतिशत चढ़ी है। केवल एक सप्ताह में शेयर 5 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 831 करोड़ रुपये है। सितंबर 2024 के आखिर तक MCMIL में प्रमोटर्स के पास 69.19 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने बीएसई पर 20 दिसंबर 2024 को 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर 114.95 रुपये क्रिएट किया था।